जाली से बंद कुएं के अंदर उतराते मिली लाश

  • हनुमानताल टेढ़ीनीम की घटना, जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्रातंर्गत टेढ़ीनीम क्षेत्र स्थित जाली से बंद कुएं के पानी में एक कबाड़ी की लाश उतराते मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक कुएं के अंदर कैसे पहुंचा, यह जांच का विषय है, उसने आत्महत्या की है या फिर कोई अप्रिय घटना घटित हुई, पुलिस इसकी जांच पड़ताल कर रहीं है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुमार मोह. गोलू उर्फ रफीक खान उम्र 25 वर्ष कबाड़ी का काम करता था। जो कि विगत शनिवार की सुबह घर से निकला था, उसके बाद लौटकर नहीं आया। जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। आज सोमवार सुबह बस्ती के लोग जब कुएं के पास पहुंचे तो उन्हें पानी में एक शव उतराता हुआ दिखा। जिसके बाद उक्त खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई लोगों की भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया, जिसकी शिनाख्त टेढ़ीनीम निवासी गोलू उर्फ रफीक खान के रूप में की गई है। वहीं सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि गोलू कबाड़ का काम करता था और पिछले कई दिनों से बीमार रहता था, जिसका उपचार चल रहा था।

जाली से बंद कुए में कैसे अंदर पहुंचा युवक
वहीं क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि जब कुआं पूर्णत: ऊपर से चारों ओर से जाली से बंद है तो उसके अंदर वह कैसे पहुंचा और जाली बंद कैसे हुई। हालांकि संभावना व्यक्त की जा रही है कि जाली एक किनारे के गेट को खोलकर युवक कूदा होगा और उसी समय जाली का गेट बंद हो गया होगा। बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Leave a Comment