नई दिल्ली. भारत सरकार (Indian government) ने साल 2022 के पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. भारत सरकार ने इस वर्ष चार हस्तियों को पद्म भूषण पुरस्कार (Padma Bhushan Award) देने का ऐलान किया है. इसमें भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत(General Bipin Rawat), पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कल्याण सिंह और गीताप्रेस गोरखपुर के चेयमैन राधेश्याम खेमका को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. वहीं शास्त्रीय गायिका प्रभा आत्रे पद्म विभूषण दिया जाएगा. वहीं 17 हस्तियों को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही 107 हस्तियों को पद्मश्री सम्मान दिया जाएगा.
पद्म भूषण सम्मान के लिए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद, बुद्धदेव भट्टाचार्य, मधुर जाफरी, राजीव महर्षि, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला, गूगल की पेरेंट कंपनी एल्फाबेट के सीईओ सुन्दर पिचाई के नाम का ऐलान किया गया है. वहीं नीरज चोपड़ा, वन्दना कटारिया, अवनि लखेड़ा और सोनू निगम (Sonu Nigam) समेत 107 हस्तियों को पद्म श्री देने का ऐलान किया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved