आज से दिल्ली-गुरुग्राम का सफर होगा सुखद, PM मोदी देंगे 8 लेन वाले द्वारका एक्सप्रेसवे की सौगात

नई दिल्‍ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) आज द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) का एक हिस्सा राष्ट्र को समर्पित (Dedicated)करेंगे। पहले चरण में पश्चिमी दिल्ली (West Delhi)की सीमा से शुरू होकर हरियाणा में दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा तक यातायात खोला जाएगा। इस हिस्से की कुल लंबाई 19 किलोमीटर है। इस दौरान प्रधानमंत्री दिल्ली की सीमा के अंदर एक्सप्रेसवे के निर्माणाधीन करीब 10 किलोमीटर लंबे हिस्से का निरीक्षण भी करेंगे।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन हिस्से में काम बंद रहेगा। इस दौरान पीएम उन श्रमिकों से भी मिल सकते हैं, जिन्होंने एक्सप्रेसवे को तैयार करने में सेवाएं दी हैं। एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि 29 किलोमीटर लंबे आठ लेन चौड़े द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली की सीमा से खेड़की टोल तक पैकेज तीन और चार का काम पूरा हुआ है।

इसी हिस्से को उद्घाटन के बाद खोल दिया जाएगा। इसके खुलने पर पश्चिमी दिल्ली से जयपुर जाने वाले लोगों को गुरुग्राम के अंदर जाने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, एक्सप्रेसवे का असल लाभ दिल्ली की सीमा में पैकेज-1 और 2 का काम पूरा होने के बाद मिलेगा। जब एक्सप्रेसवे दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे स्थित शिव मूर्ति चौक से लेकर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पूरी तरह से जुड़ जाएगा। एयरपोर्ट को एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए टनल बनाई जा रही है। दिल्ली की सीमा में 3.6 किलोमीटर लंबी टनल का काम चल रहा है, जिसका अगस्त तक काम पूरा होने की उम्मीद है।

द्वारका एक्सप्रेसवे की खासियत

8 लेन वाले द्वारका एक्सप्रेसवे के 19 किलोमीटर लंबे हरियाणा खंड को लगभग 4,100 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और इसमें दिल्ली-हरियाणा सीमा से बसई रेल-ओवर-ब्रिज (आरओबी) तक 10.2 किलोमीटर लंबे और बसई आरओबी से खेड़की दौला तक 8.7 किलोमीटर लंबे दो मार्ग शामिल हैं। यह दिल्ली में आईजीआई हवाईअड्डे और गुरुग्राम बाईपास के लिए सीधी कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा।

पश्चिमी दिल्ली को बड़ी राहत मिलेगी

●पहले चरण में पश्चिमी दिल्ली से हरियाणा में दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा तक खोला जाएगा

●दूसरे चरण में दिल्ली स्थित शिव मूर्ति चौक से एयरपोर्ट से निकलते हुए हरियाणा की सीमा तक खुलेगा

कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित रहने के आसार

उद्घाटन कार्यक्रम द्वारका सेक्टर-25 में आयोजित होगा। इस दौरान ट्रैफिक प्रभावित रहने की आशंका है।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, धूल सिरस चौक, न्यू ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी, सेक्टर 21 द्वारका मेट्रो स्टेशन, डीजीएस/कार्मल चौक सेक्टर-20, जनकपुरी पुलिस स्टेशन, पोचनपुर फ्लाईओवर, गोल्फ कोर्स रोड से धूल सिरस चौक आदि जगह यातायात प्रभावित रह सकता है।

छह लाख वाहनों का दबाव कम होगा

यूईआर-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे के पूरी तरह खुलने पर प्रतिदिन दिल्ली के अंदर पांच से छह लाख वाहनों का दबाव कम होगा। दिल्ली और गुरुग्राम बॉर्डर पर भी वाहनों का दबाव कम होगा, क्योंकि द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे के बाईपास के तौर पर काम करेगा।

इन स्थानों पर कुछ घंटे वाहन प्रतिबंधित रहेंगे

●द्वारका एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों का प्रवेश सोमवार शाम पांच बजे तक प्रतिबंधित रहेगा। मानेसर से आने वाले वाहन केएमपी एक्सप्रेसवे से होकर दिल्ली जा सकेंगे।

●द्वारका एक्सप्रेसवे से आईएमटी मानेसर तक सड़क पर वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है।

●रामपुरा चौक से लेकर पटौदी-गुरुग्राम मार्ग को जोड़ रही सड़क पर वाहनों का दबाव अधिक रहेगा।

●सुबह 11 बजे दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित हो सकता है।

मरम्मत के चलते एक्सप्रेसवे पर जाम

नई दिल्ली। रविवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से गाजियाबाद की तरफ आने वाली लेन में मरम्मत के चलते गाजीपुर मंडी से पहले जाम लग गया। निर्माण एजेंसी ने एक्सप्रेसवे की तीन में से दो लेन को बंद किया था, जिस कारण वाहनों के निकलने के लिए एक लेन ही थी।

Leave a Comment