दिल्ली : प्रगति मैदान में तीन दिवसीय ज्वैलरी प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

-एआईजेजीएफ ने देश में ज्वैलरी पार्क बनाए जाने की मांग की

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान (Delhi’s Pragati Maidan) में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन (एआईजेजीएफ) (All India Jewelers and Goldsmiths Federation (AIJGF)) के तीन दिवसीय ज्वैलरी शो एवं प्रदर्शनी (Jewelery Show & Exhibition) का शुभारंभ हुआ। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने रविवार को इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कैट महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि देश में सोने और चांदी के व्यापार के लिए भविष्य में बेहतर अवसर हैं। उन्होंने कहा कि देश के आभूषण व्यापारियों ने भी आधुनिक तकनीक को अपनाकर नए डिजाइन के आभूषण बनाना तेज कर दिया है, ताकि न केवल घरेलू बाजार में बल्कि, विदेशों में भी भारतीय आभूषणों की मांग में वृद्धि हो। खंडेलवाल ने कहा कि यदि सरकार इसके लिए कोई सपोर्ट पॉलिसी लाए तो देश के आभूषण व्यापार में और वृद्धि हो सकती है।

इस अवसर पर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत देश में गुणवत्तापूर्ण सामानों के उत्पादन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण का हम सभी अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक बाजार में प्रमुख हिस्सेदारी हासिल करने और गुणवत्ता वाले आभूषणों के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए देशभर के ज्वैलर्स तत्पर हैं। अरोड़ा ने कहा कि इसको और बेहतर बनाने के लिए हमने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भारत में एक ज्वैलरी पार्क बनाने का आग्रह किया है।

एआईजेजीएफ अध्यक्ष ने कहा कि देश का ज्वैलरी उद्योग एक आशाजनक और सक्रिय क्षेत्र है, जो पर्याप्त राजस्व और विदेशी मुद्रा अर्जित करने में सक्षम है। देश में लगभग 3 लाख ज्वैलर्स आभूषण के कारोबार से जुड़े हैं, जिनके साथ लगभग 50 हजार छोटे-बड़े जौहरियों ने देशभर के 8 लाख से अधिक कारीगरों से आभूषणों का निमार्ण कराते हैं। ऐसे में विश्व स्तरीय गुणवत्तापूर्ण आभूषण तैयार करने के लिए ज्वैलरी पार्क वैश्विक प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के साथ विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करेगा, जो भारत में रोजगार और उद्यमिता के दायरे को बढ़ाएगा।

एआईजेजीएफ के तत्वाधान में आयोजित इस तीन दिवसीय ज्वैलरी शो एवं प्रदर्शनी में देश के विभिन्न शहरों के 200 से ज्यादा ज्वैलर्स ने नए डिजाइन के स्वर्ण आभूषणों को प्रदर्शित किया। इस प्रदर्शनी में देशभर से 30 हजार से ज्यादा सोने के कारोबार से जुड़े व्यापारियों के आने की उम्मीद है। (एजेंसी, हि.स.)

Leave a Comment