इंदौर में बड़ी होटलों की मांग, 350 कमरों का फाइव स्टार ताज भी आएगा

  • टाटा समूह की इंडियन होटल्स कम्पनी ने इंदौर के दो कारोबारियों से किया अनुबंध, सुपर कॉरिडोर पर होगी निर्मित

इंदौर, राजेश ज्वेल। शहर में छोटी-बड़ी 300 से ज्यादा होटलें तो हैं, मगर अब तेजी से कमरों की जरूरत मेहसूस हो रही है। खासकर बड़ी फाइव स्टार होटलों की भी मांग बढ़ी है। इंदौर में देश का जाना-माना और प्रतिष्ठित होटल ब्रांड ताज भी आ रहा है। सुपर कॉरिडोर पर 350 कमरों का यह होटल सेंट्रल इंडिया का सबसे अत्याधुनिक सुविधाओं वाला रहेगा। इंदौर के ही दो कारोबारियों के साथ अभी टाटा समूह की इंडियन होटल्स कम्पनी ने अनुबंध भी कर लिया है। इंदौर में यह होटल मनिकरण कमर्शियल्स प्रा.लि. द्वारा निर्मित किया जाएगा। टाटा समूह के अन्य ब्रांड की होटलेें भी इंदौर और प्रदेश में आ रही है।

गत वर्ष हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन, इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 के आयोजनों के वक्त भी शहर की सभी प्रमुख होटलों को देसी-विदेशी मेहमानों के लिए बुक किया गया और तब भी बड़ी होटलों की कमी मेहसूस की गई। इंदौर में शादियों से लेकर अन्य कई बड़े आयोजन भी होने लगे हैं और उज्जैन के महाकाल लोक के बनने के बाद तो होटलों की मांग में भी इजाफा हुआ है, जिसके चलते इंदौर में होटलों की मांग बढ़ गई। तीन सितारा से लेकर पांच सितारा यानी फाइव स्टार होटलों के निर्माण शुरू हो रहे हैं। देश के कई जाने-माने समूहों ने इंदौर में होटलों के लिए अनुबंध किए हैं। इसी कड़ी में अभी टाटा समूह की इंडियन होटल्स कम्पनी की कार्यकारी उपाध्यक्ष, जो कि रियल इस्टेट और डवलपमेंट देखती हैं, सुमा वेंकटेश ने यह अनुबंध साइन किया। इंदौर के ही शॉपिंग मॉल, होटल, स्कूल, हॉस्पिटल कारोबार से जुड़े गुरजीतसिंह यानी पिंटू छाबड़ा और राजेश मेहता की मौजूदगी में यह अनुबंध किया गया। मनिकरण कमर्शियल प्रा.लि. को यह गौरव हासिल हुआ कि वह इंदौर में ताज होटल को ला रहा है। सुपर कॉरिडोर पर इस ग्रुप के पास प्राधिकरण से हासिल जमीन है, जिस पर यह 350 कमरों का फाइव स्टार होटल ताज निर्मित होगा, जिसमें ताज समूह द्वारा दी जाने वाली सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। आईएचसीएल द्वारा अन्य ब्रांडों की होटलें भी संचालित की जाती है, जिसमें जिंजर, ताज विवांता व अन्य शामिल है और यह ब्रांड भी इंदौर में आ चुके हैं।

Leave a Comment