आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

  • हरियाणा हिंसा के विरोध में बजरंग दल का प्रदर्शन

विदिशा। हरियाणा में मेवात के एक धार्मिक यात्रा पर हुए हमले के विरोध में पूरे देश में बजरंग दल द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी को लेकर विदिशा में मेवात में हुई हिंसा के विरोध में आज विरोध प्रदर्शन किया गया और इस हिंसा के आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग। आज विदिशा की ताल चौराहे पर बजरंग दल ने हरियाणा के मेवात में हुई हिंसा को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और इस हिंसा के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की। बजरंग दल के सदस्यों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करके उनका एनकाउंटर करने की मांग की है।


बजरंग दल के जिला अध्यक्ष बताया कि हरियाणा में मेवात में धार्मिक यात्रा के दौरान पथराव हुआ और गोलियां चलाई गई जिसमें 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी जिसमें दो पुलिसकर्मी और तीन विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता थे इस घटना में दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। इस घटना के विरोध में पूरे देश में बजरंग दल द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है और आरोपियों के खिलाफ में सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है जिहादी मानसिकता के लोग बार-बार शांति प्रिय समाज को चुनौती दे रहे हैं, कानून के रखवाले की हत्या कर रहे हैं। इन घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगो पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि दोबारा से ऐसी कोई घटना सामने ना आए।

Leave a Comment