मुम्बई फैशन-शो में मप्र के डिजाइनर की धूम, बाग-नानदना प्रिंट बने जन-आकर्षण का केन्द्र

– मिस यूनिवर्स और मिस इंडिया ने पहने मप्र में बने डिजाइनर वस्त्र, डिजाइन में परम्परागत और पाश्चात्य शैलियों का रहा मिश्रण

भोपाल। मुम्बई के फैशन-शो (Mumbai fashion shows) में मध्यप्रदेश के फैशन डिजाइनर (fashion designers from madhya pradesh) साधना व्यास, फरहत मलिक और मुमताज खान द्वारा चंदरी, महेश्वरी और होशंगाबाद के वस्त्रों से बनी विभिन्न डिजाइनर सामग्री ने मुम्बई वासियों का दिल जीत लिया। फैशन-शो आने वाली फिल्मस्टार, प्रोड्यूसर, ड्रेस डिजाइनर ने पहली बार मध्यप्रदेश की चंदेरी महेश्वरी, साड़ियों और सूट पर बाग, नानदना प्रिंट की शानदार कारीगरी देखी।

फैशन-शो के पहले चरण में शुक्रवार को हुए डिजाइनर साधना व्यास के नव-जातीय संग्रह को रेम्प पर पूर्व मिस इंडिया-2020 मान्या सिंह ने प्रस्तुत किया। डिजाइनर फरहत मलिक के द्वारा अपनी बेहतरीन कारीगरी से कट-फट चुके खादी, सिल्क के कपड़ों से तैयार किए गये बैग, जूते, हाथ के गहनों को देखकर दर्शक अपने आपको तालियाँ बजाने से नहीं रोक पाए। फरहत मलिक ने अपने उत्पादों में परम्परागत गहनों के साथ पाश्चात्य शैली का जो कोम्बिनेशन तैयार किया है, वह देखते ही बनता है। फरहत मलिक के उत्पादों को मिस यूनिवर्स 2020 एडलीन केस्तालीनो ने रैम्प पर प्रस्तुत किया।

फैशन-शो में महेश्वर, सॉची के स्तूप, खजुराहो के रूपांकनों के साथ सजी साड़ियाँ भी आकर्षक का केन्द्र रही हैं। मध्यप्रदेश कुटीर एवं खादी ग्रामोद्योग द्वारा प्रदेश के शिल्पियों से ऐतिहासिक और पुरातात्वाविक महत्व की इमारतें की डिजाइन को साड़ियों पर बनवाया गया है। इनको रैम्प पर सुप्रसिद्ध अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने प्रस्तुत किया।

फैशन शो में मुमताज खान के संग्रह को प्रस्तुत करते हुए मॉडल ने लंबे ए-लाइन गाउन, जैकेट, शेरवानी, कफ्तान, बहुरूपदर्शक प्रिंट के साथ स्कर्ट और प्रसिद्ध बाघ प्रिंट के साथ सूती कपड़े पर महीन जरदोजी कढ़ाई वाला लहंगा पहनी थी। मुमताज खान के कलेक्शन में मेन्सवियर ने भी सभी को लुभाया। जरदोजी की सुंदर पुरानी कला का उपयोग करते हुए बारीकियों पर ध्यान देने के साथ उनका संग्रह वास्तव में विस्मयकारी था। हथकरघा एक लग्जरी आइटम हो सकता है, यह उनके संग्रह से देखा जा सकता है। मुमताज खान की शो स्टॉपर भोपाली गर्ल दिव्यंका त्रिपाठी रहीं, जिन्होंने जरदोजी वर्क के साथ गोल्ड-ऑरेंज टिश्यू का सबसे मंत्रमुग्ध कर देने वाला ब्राइडल लहंगा पहना था। (एजेंसी, हि.स.)

Leave a Comment