DGCA ने एयर एशिया पर लगाया 20 लाख का जुर्माना, जानिए क्यों हुई ये कार्रवाई

नई दिल्ली। विमानन नियामक नागरिक महानिदेशालय (DGCA) ने एयर एशिया (air asia) पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। DGCA ने कहा, ‘एयर एशिया ने पायलटों की ट्रेनिंग (pilot training) में भारी चूक की है। ट्रेनिंग में पायलट प्रोफिशिएंसी टेस्ट (pilot proficiency test) के दौरान सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट नियमों की जानकारी ही नहीं दी गई।’

DGCA ने एयर एशिया के 8 जांचकर्ताओं पर भी तीन-तीन लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इसके बाद ट्रेनिंग हेड को तीन महीने के लिए उनके पद से हटा दिया है। वहीं, एयर एशिया के मैनेजर, ट्रेनिंग हेड और सभी नामित परीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पूछा गया है कि क्यों न नियमों के उल्लंघन के लिए उनके खिलाफ एक्शन न लिया जाए? इसका लिखित जवाब मांगा गया है। बता दें कि DGCA ने 23-25 नवंबर, 2022 के दौरान एयर एशिया (इंडिया) लिमिटेड का परीक्षण किया था। एयर एशिया टाटा ग्रुप के मालिकाना हक की एयरलाइन है।

Leave a Comment