यूपी में धर्मेंद्र प्रधान, प्रह्लाद जोशी को उत्तराखंड का जिम्मा; BJP ने 5 राज्यों में चुनाव प्रभारियों का किया ऐलान

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने अगले साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly elections in five states) की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी (Party) ने बुधवार को पांचों चुनावी राज्यों के लिए अपने प्रभारियों का ऐलान किया.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है. जबकि अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और विवेक ठाकुर (Vivek Thakur) को सह-प्रभारी बनाया गया है.

उत्तराखंड के लिए पार्टी ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को जिम्मेदारी दी है, उनके साथ लॉकेट चटर्जी और सरदार आरपी सिंह को भी सह-प्रभारी बनाया गया है.

पंजाब चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ-साथ हरदीप पुरी, मीनाक्षी लेखी, विनोद चावड़ा को प्रभारी नियुक्त किया गया है. गोवा चुनाव के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं, मणिपुर के विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रभारी बनाया गया है.

Leave a Comment