सवा सौ साल पुरानी डीआरपी पुलिस लाइन के जर्जर मकान होंगे जमींदोज

इन्दौर (Indore)। इन्दौर शहर की सबसे पुरानी पुलिस लाइन (oldest police line) के जल्द ही भाग्य सुधरने वाले हैं। यहां वर्षों से जर्जर पड़े मकानों को जमींदो•ा कर वहां 4000 नए आवासों का निर्माण किए जाने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है। वहां से हरी झंडी मिलते ही कामकाज शुरू हो जाएगा।

इन्दौर शहर में 1905 में पुलिस लाइन का निर्माण किया गया था। जहां कर्मचारियों के लिए आवास बनाए गए थे, लेकिन अब वह जर्जर हालत में हो गए हैं और उनका रखरखाव भी ठीक से नहीं हो पा रहा है। कुछ माह पूर्व एक प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया था, जिसमें पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए नए आवास बनाने की बात कही गई थी।

पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन की मदद से यहां नए मकान बनाए जाने की योजना है। रक्षित निरीक्षक जयसिंह तोमर के मुताबिक 300 से ज्यादा कबेलू वाले क्वार्टरों की हालात जर्जर हो चुकी है। सैकड़ों ऐसे कर्मचारी हैं और उन्हें किराये के मकानों में मजबूरन रहना पड़ रहा है। नए आवास बनने के बाद आवास की समस्या भी कुछ हद तक हल हो जाएगी। दूसरी ओर आवासहीन पुलिसकर्मियों को भी नए आवास मिलने की उम्मीद जागेगी। तोमर ने बताया कि पुलिस लाइन के मकानों को जमींदो•ा करने की कार्रवाई संभवत: अप्रैल मई तक होगी।

Leave a Comment