बॉलीवुड में शाहरुख, सलमान, आमिर खान नहीं असल सुपरस्टार हैं दिलीप कुमार

मुंबई (Mumbai)। जब भी सुपरस्टार्स की बात सामने आते हैं तो बीते दौर के कलाकारों में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और नए दौर में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का नाम लिया जाता है, लेकिन इन सितारों की हिट और फ्लॉप का लेखा जोखा निकाला जाए तो ये दोनों ही एक सितारे से पीछे हैं. बॉलीवुड में एक सितारा ऐसा है, जो सफल फिल्मों के मामले में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से लेकर शाहरुख, सलमान खान, आमिर खान सभी को टक्कर देता है। आंकड़ों के मुताबिक यह एक्टर सभी सितारों से ज्यादा सफल है. इस सितारे ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं और इन्हें मोस्ट सक्सेफुल हीरो माना जाता है।

हम यहां जिस सुपरस्टार की बात कर रहे हैं, वे हैं दिलीप कुमार. दिलीप को बॉलीवुड का ओरिजिनल सुपरस्टार कहा जाता है. दिलीप साहब ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1944 से की थी और उन्होंने 1999 तक काम किया. अपने 55 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं और उन्हें ‘अभिनय सम्राट’ के नाम से पहचाना जाता था।


दिलीप कुमार को ट्रे​जे​डी किंग कहा जाता था, इमोशनल फिल्मों में वे जान डाल दिया करते थे. इसके अलावा उन्होंने फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाए. 40 के दशक से 60 के दशक तक उन्होंने जो भी फिल्में कीं, उनमें से अधिकांश सफल रहीं. दिलीप साहब ने हमेशा सलेक्टिव फिल्में कीं. वे वही फिल्म करते थे जो उनके दिल को अच्छी लगती थी।
दिलीप साहब ने 1944 में फिल्म ‘ज्वार भाटा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और यह फिल्म औसत रही थी. इसके बाद आईं ‘प्रतिमा’ और ‘मिलन’ बड़े पर्दे पर असफल रहीं. साल 1947 में आई फिल्म ‘जुगनू’ से उन्होंने सफलता का स्वाद चखा. ‘मेला’, ‘शहीद’, ‘​नदिया के पार’, ‘शबनम’, ‘अंदाज’, ‘बाबुल’, ‘आन’ जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने खुद को बॉलीवुड में स्थापित कर लिया।

बॉलीवुड में एक वक्त ऐसा भी था जब हर फिल्म के लिए पहली पसंद दिलीप साहब होते थे. यहां तक कि कई फिल्मों की स्क्रिप्ट उन्हें ही ध्यान में रखकर लिखी जाती थी. ‘इंसानियत’, ‘आजाद’, ‘नया दौर’, ‘मधुमती’, ‘पैगाम’, ‘कोहिनूर’, ‘मुगल ए आजम’, ‘गंगा जमुना’ जैसी फिल्मों के जरिए दिलीप साहब इंडस्ट्री के किंग बन गए।

दिलीप साहब का फिल्मों में होना ही सफलता का पर्याय बन गया था. उनके फिल्मी करियर में सफलता का अनुपात देखा जाए तो उन्होंने 57 फिल्में कीं, जिनमें से सिर्फ 13 फिल्में ही असफल रहीं. दिलीप कुमार ने जिन भी फिल्मेां में काम किया, उनका हिट होना तय था. यानी हिट फिल्में देने के मामले में वे ही बॉलीवुड के असल सुपरस्टार हैं।

​बता दें दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसम्बर 1922 को हुआ था.​ दिलीप कुमार ने सायरा बानो से 1966 में शादी की थी. वहीं, 1981 में उन्होंने आसमा रहमान से शादी की थी, जिनसे 1983 में तलाक ले लिया था. 7 जुलाई 2021 को 98वें साल की उम्र में दिलीप साहब ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।

Leave a Comment