टी20 विश्व कप के लिए टीम के एलान से पहले दिनेश कार्तिक का सीधा संदेश, रोहित-द्रविड़ से कही यह बात

मुंबई। आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में चल रहे अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए फिर से खेलने का अपना सपना नहीं छोड़ा है। उन्होंने कहा है कि वह जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए वह सब कुछ करेंगे जो उनके बस में है। कार्तिक एक जून को शुरू हो रहे विश्व कप तक 39 वर्ष के हो जाएंगे। वह 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप के पिछले संस्करण में भारतीय टीम का हिस्सा थे। वह टीम इंडिया के लिए उसी टूर्नामेंट में पिछला मैच खेले थे।

तब से कार्तिक या तो क्रिकेट एक्सपर्ट या फिर कमेंटेटर के तौर पर काम कर रहे हैं। अब आईपीएल के इस सीजन में प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेली हैं। कार्तिक ने इस सीजन 205 ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुछ आश्चर्यजनक पावर-हिटिंग की है। वह विराट कोहली (361) और कप्तान फाफ डुप्लेसिस (232) के बाद 226 रनों के साथ आरसीबी के लिए तीसरे प्रमुख रन-गेटर भी हैं।

‘टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात होगी’
रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने कहा- मेरे जीवन में इस स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा एहसास होगा। मैं ऐसा करने के लिए बहुत-बहुत उत्सुक हूं। इस टी20 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के अलावा मेरे जीवन में कुछ भी बड़ा नहीं है।

कार्तिक के भी दावेदार के रूप में उभरने के साथ, विकेटकीपर स्लॉट के लिए कई खिलाड़ियों के बीच मजबूत टक्कर है। थिंक टैंक दो विकेटकीपरों को विश्व कप के लिए चुन सकते हैं। जहां ऋषभ पंत इस सीजन अच्छे फॉर्म में दिखे हैं, वहीं संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स), ईशान किशन (मुंबई इंडियंस), केएल राहुल (लखनऊ सुपर जायंट्स) का भी प्रदर्शन शानदार रहा है।

‘कप्तान-कोच और चयनकर्ताओं पर पूरा भरोसा’
कार्तिक ने कहा कि बिग थ्री कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के अध्यक्ष अजित अगरकर जो भी फैसला करेंगे वह उसका सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि तीन बेहद स्थिर, ईमानदार लोग राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और अजित अगरकर, यह फैसला कर सकते हैं कि विश्व कप के लिए भारत की सर्वश्रेष्ठ टीम कौन सी होनी चाहिए। मैं पूरी तरह से उनके साथ हूं। मैं उनके किसी भी फैसले का सम्मान करता हूं। लेकिन मैं इतना ही कह सकता हूं कि मैं 100 प्रतिशत तैयार हूं और विश्व कप जाने के लिए मैं अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करूंगा।

‘मैं रसेल या पोलार्ड नहीं हूं’
कार्तिक ने आगे एक खिलाड़ी के रूप में अपनी ताकत को समझने के महत्व पर जोर दिया।आंद्रे रसेल या कीरोन पोलार्ड की तरह पावर-हिटिंग के बजाय सटीकता पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि वह अपने शॉट्स की रणनीति बनाने के लिए गेंदबाजों के पैटर्न को समझते हैं। अपने पावर-हिटिंग को बढ़ाने के लिए प्रैक्टिस सेशन के दौरान खुद को उस स्थिति में रखकर बैटिंग करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘इन दिनों बतौर खिलाड़ी आपको अपने मजबूत पक्षों को समझने की जरूरत होती है। मैं रसेल या पोलार्ड नहीं हूं जो गेंद को मिसहिट करने के बाद भी छक्का प्राप्त कर सकता है।’ एक दिन कार्तिक ने रिकॉर्ड 288 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 35 गेंद में 83 रन की पारी में सात छक्के और पांच चौके लगाए, लेकिन आरसीबी सिर्फ 25 रन से चूक गई। उन्होंने कहा- इसलिए मुझे समझना होगा कि मैं गैप को कैसे इस्तेमाल कर सकता हूं, किस तरह की गेंदों को बाउंड्री के लिए हिट कर सकता हूं। मैंने महसूस किया कि एक निश्चित पैटर्न था जिसमें गेंदबाज मुझे गेंदबाजी कर रहे थे, इसलिए मुझे इसके लिए एक समाधान निकालने की कोशिश करने की जरूरत थी।

‘जो भी मैं कर रहा वह सुखद है’
उन्होंने कहा, ‘इसलिए जब मैं अभ्यास करता हूं तो मैं समझने की कोशिश करता हूं कि अगर वे मेरे खिलाफ गेंदबाजी करेंगे तो मैं बाउंड्री कैसे हासिल करूंगा। मैंने इस तरह से प्रैक्टिस किया और मैंने खुद को पीछे की ओर ढकेला और खुद पर काम किया। इससे मुझे मदद मिली। मैंने कुछ बैकहैंड शॉट्स भी प्रैक्टिस किए। मैदान पर जाना और खुद को व्यक्त करना बहुत अच्छा रहा है और एक फिनिशर के रूप में आरसीबी के लिए मैं जो कर रहा हूं वह करना पूरी तरह से सुखद है।

Leave a Comment