देश के सबसे स्वच्छ शहर की छवि खराब कर रहा ‘गंदा एयरपोर्ट’

  • यात्री ने डस्टबिन के फोटो ट्वीट करते हुए की शिकायत

इंदौर (Indore)। देश में लगातार छह बार सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीतने वाले इंदौर की छवि को यहीं का एयरपोर्ट खराब कर रहा है। आए दिन यात्री यहां पर गंदगी को लेकर शिकायत कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। परसों शाम एक बार फिर एक यात्री ने यहां गंदगी और कचरे से भर जाने के बाद ओवरफ्लो होकर कचरा बिखेर रहे तीन डस्टबिन के फोटो शेयर करते हुए ट्वीट के जरिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को शिकायत की है।

इस शिकायत पर इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन जांच और सफाई व कार्रवाई करने के बजाय यात्री से ही ट्वीट पर पूछ रहा है कि यह घटना कब की है। इंदौर से यात्रा कर रहे निखिल गोगाटे ने 14 जून शाम चार बजे दो ट्वीट किए व इनमें एयरपोर्ट के दो अलग-अलग हिस्सों में रखे डस्टबिन के फोटो शेयर करते हुए लिखा कि यहां और डस्टबिन की जरूरत है। पहली व दूसरी मंजिल पर एक जैसी स्थिति है। यहां रखे डस्टबिन भरने के बाद भी खाली नहीं किए जा रहे हैं और कचरा फैला रहे हैं। यात्री कचरा कहां डालें? सीटिंग एरिया के पास भी यही हालत है। उन्होंने इनके फोटो लेकर इंदौर एयरपोर्ट के साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भी टैग किया।

इस शिकायत के कई घंटों बाद कल एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्री के ट्वीट का रिप्लाई कर उससे ही पूछा कि यह घटना कब की है बताएं, ताकि क्लीनिंग स्टाफ पर सख्त कार्रवाई की जा सके। क्या सफाई के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन को यात्रियों की शिकायत की जरूरत है? क्या एयरपोर्ट पर सफाई व्यवस्था की जांच के लिए कोई अधिकारी नहीं है? क्या एयरपोर्ट के अधिकारियों को खुद ये गंदगी नजर नहीं आती? पहले भी एयरपोर्ट परिसर में एक यात्री ने गंदगी की शिकायत की थी, जिसमें कलेक्टर को भी टैग किया था, जिस पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए एयरपोर्ट के अधिकारियों को फटकार लगाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे।

Leave a Comment