एसजीएसआईटीएस कॉलेज में विवाद, एक छात्र आई गंभीर चोटें

इंदौर। एसजीएसआईटीएस कॉलेज (SGSITS College) में सीनियर और जूनियर छात्रों (senior and junior students) के बीच विवाद हो गया। एक छात्र को गंभीर चोटें आई हैं। हमले में घायल छात्र के साथियों ने रात को तुकोगंज थाने पहुंचकर प्रदर्शन भी किया। कुछ छात्रों को हिरासत में लेने की बात सामने आई है।

तुकोगंज पुलिस ने बताया कि कॉलेज में कल रात को सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच बहस हुई। इसके बाद एक पान की दुकान पर सीनियर छात्र को जूनियर छात्र दोबारा मिला तो सीनियर ने उसके पैर में कांच की बोतल फोड़ दी। यहां भी दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ, लेकिन जैसे ही वहां से विकास और प्रियांशु राठौर मालवा मिल की तरफ निकले तो कुछ छात्रों ने उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान प्रियांशु की आंख में हमलावरों ने कांच की बोतल फोड़ दी, जिससे उसकी आंख में ग हरी चोट आई है। झगड़े के दौरान मालवा मिल पर कुछ छात्रों ने पथराव भी कर दिया। बाद में घायल प्रियांशु को इलाज के लिए अरबिंदो अस्पताल ले जाया गया। प्रियांशु और उसके साथी के साथ हुई मारपीट के मामले में कुछ छात्र तुकोगंज थाने पहुंचे और विरोध स्वरूप प्रदर्शन भी किया। इस मामले में पुलिस ने हमलावरों पर एफआईआर दर्ज कर ली है और विवाद के कारण का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Comment