महापौर द्वारा गणेश उत्सव हेतु मिलो को झांकी निर्माण हेतु 2-2 लाख के सहायता राशि चेक का वितरण

  • झांकी हमारी संस्कृति व परम्परा की निशानी है, इस परम्परा को मिलो ने जीवित रखा है- महापौर
  • महापौर द्वारा प्लास्टिक ऑफ पेरिस के स्थान पर माटी के श्री गणेश स्थापित करने की अपील

इंदौर (Indore)। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा गणेश उत्सव के तहत अनंत चतुर्दशी के दौरान शहर की मिलो द्वारा झांकी निर्माण के लिये आज महापौर सभाकक्ष में 5 मिलो को राशि रूपये 2-2 लाख के सहायता राशि के चेक का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक महेन्द्र हार्डिया, महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाडिया, राजेन्द्र राठौर, निंरजनसिंह चौहान, राजेश उदावत, राकेश जैन, राजकुमार मिल के कैलाश ठाकुर, नाथुलाल, हुकमचंद मिल के नरेन्द्र श्रीवंश, स्वदेश मिल के कन्हैयालाल मरमट, कल्याण मिल के हरनामसिंह धारीवाल, मालवा मिल के कैलाश कुशवाह व अन्य उपस्थित थे।

महापौर भार्गव ने कहा कि श्री गणेश उत्सव के दौरान शहर के विभिन्न मिलो के माध्यम से झांकियो का मिल के बंद होने के पश्चात भी निर्माण किया जा रहा है, उनके इस प्रयास से यह परम्परा व संस्कृति आज भी कायम है, झांकियों इंदौर की परम्परा की निशानी है, इसी परम्परा को बरकरार रखने के लिये नगर निगम इंदौर द्वारा पूर्व वर्ष में 5 मिलो को राशि रूपये 1-1 लाख की सहायता राशि दी थी, इसे बढाकर अब 5 मिलो को राशि रूपये 2-2 लाख की सहायता राशि के चेक का वितरण किया गया है। इस अवसर पर महापौर भार्गव ने शहरवासियों से अपील कि है कि पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, प्लास्टिक ऑफ पेरिस के श्री गणेश के स्थान पर माटी के गणेश स्थापित करे, माटी के गणेश का विजर्सन अपने घरो में ही करे तथा पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान करे।

Leave a Comment