जिले की सड़कों को सुरक्षित बनाने हुई बैठक

  • सांसद, विधायक, अधिकारी हुए शामिल

विदिशा। शनिवार दोपहर बाद 2,30 बजे कलेक्टर कार्यालय के बेतवा सभाकक्ष में सांसद राज बहादुर सिंहए सांसद रमाकांत भार्गव की मौजूदगी में जिला सड़क सुरक्षा संसदीय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विधायक बासौदा लीना जैन, राजश्री सिह, हरि सिह सप्रे, शशांक भार्गव, कलेक्टर विदिशा एवं इस समिति के सचिव उमाशंकर भार्गवए पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डा योगेश भरसठए एएसपी समीर यादव, एडीएम वृंदावन सिंह, सीएसपी विकास पांडे, एसडीएम सिरोंज प्रवीण प्रजापति, एसडीएम विदिशा गोपाल वर्माए डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग, पीडब्ल्यूडी ईई एलएस यादव, सीएमओ विदिशा सीपी रायए मंडी सचिव विदिशा कमल बगरिया, ट्रैफिक सूबेदार आशीष राय, बस यूनियन के प्रतिनिधि तेजेंद्र सिंह बन्नू, ट्रक यूनियन के अध्यक्ष झिरमिल सिंह एवं जिला परिवहन अधिकारी गिरिजेश वर्मा उपस्थित रहे। बैठक का प्रारंभ जिला परिवहन अधिकारी द्वारा विगत बैठक दिनांक 30 सितम्बर को लिए गए निर्णय योग के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देकर किया गया। तत्पश्चात बैठक में पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु तैयार की गई कार्य योजना पटल पर रखी गई।

कार्य योजना में दी गई जानकारी दी

  • पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित किए गए 26 ब्लैक स्पॉट स्थानों की संबंधित रोड निर्माता एजेंसियों द्वारा जांच कर परिशोधन कराया जाए।
  • विदिशा शहर में पुरानी नगरपालिका के पास मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाने की योजना प्रस्तावित की गई।
  • विदिशा शहर में यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए शहर में ऑटो रिक्शा की संख्या निर्धारित की जाए।
  • यातायात विभाग को क्रेन एवं एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाए।
  • विदिशा शहर में नवीन गल्ला मंडी में ही तुलाई का काम किया जाए जोकि अभी पुरानी गल्ला मंडी में होता है जिसके कारण अतिरिक्त समय लगने से यातायात अवरुद्ध होता है।
  • माधवगंज में लगने वाले हाथठेलों को हटाया गया है जिसे दोबारा ना लगने दिया जाए।
  • कोतवाली से तिलक चौक एकाकीमार्ग किया जाए।
  • दिशा नगर में सीसीटीवी कैमरे विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं उसी प्रकार बासौदा नगर में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

समिति के सदस्यों ने उठाए कई मुद्दे

  • विदिशा सागर रोड पर कुआंखेड़ी में गुलाबगंज की ओर जाने वाले मोड़ पर कोंकेव मिरर लगाया जाए।
  • सड़कों पर घूम गए आवारा पशुओं को हटाया जाए तथा सड़कों पर मृत जानवरों को अभिलंब सड़क से हटाने की कार्यवाही की जाए।
  • सड़क सुरक्षा संसदीय समिति में अध्यक्ष महोदय द्वारा किए जाने वाले दो एनजीओ सदस्यों को मनोनीत करने के संबंध में रोटरी ग्रेटर के प्रतिनिधित्व हेतु चंद्रमोहन अग्रवाल के कलेक्टर विदिशा के समक्ष प्रस्तुत आवेदन पर विचार किया जा कर उन्हें समिति का सदस्य बनाए जाने का अनुमोदन किया गया।
  • कलेक्टर महोदय द्वारा बैठक में लिए गए निर्णयों पर संबंधित विभाग द्वारा अविलंब कार्यवाही की जाकर उसका पालन प्रतिवेदन प्रेषित किए जाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए।

Leave a Comment