Diwali 2023: दिवाली से पहले कर लें ये काम, मां लक्ष्मी की जाएगी कृपा

नई दिल्‍ली (New Delhi)। हिंदू धर्म में दिवाली (Diwali 2023) का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार इस साल दिवाली (Diwali 2023) 12 नवंबर, रविवार को पड़ेगी। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान राम 14 वर्ष के वनवास के बाद देवी सीता और लक्ष्मण जी के साथ अयोध्या लौटे थे। साथ ही इसी दिन समुद्र मंथन के दौरान देवी लक्ष्मी का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने की परंपरा है।

दिवाली के दिन पूरा देश दीपक की रोशनी में जगमगा उठता है। हर साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि को दिवाली मनाया जाता है। इस दिन सुख-समृद्धि की कामना करते हुए मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। मान्यता है कि दिवाली के दिन भगवान राम लंकापति रावण का वध करके अयोध्या वापस लौटे थे। 14 वर्ष का वनवास पूरा करके भगवान श्रीराम के वापस लौटने की खुशी में अयोध्या वासियों ने घर-घर में दीप जलाया था। तभी से ही पूरे देश में हर साल बड़े धूमधाम से दिवाली मनाई जाती है। इसके साथ ही मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दिवाली से पहले ही कुछ काम जरूर करना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी सालभर अपनी कृपा बनाए रखती हैं।


घर की साफ-सफाई: दिवाली आने से कुछ दिन पहले ही घर की साफ-सफाई शुरू कर दें और घर के एक-एक कोने को अच्छे से साफ करें। घर में कहीं भी कोई चीज बिखरी और फैली हुई ना हों। मान्यता है कि जिस घर में ज्यादा गंदगी होती है, ऐसे घर में मां लक्ष्मी नहीं आती हैं।

टूटी और बेकार चीजों को घर से बाहर निकालें: दिवाली से पहले घर के किसी भी कोने में कूड़ा-कबाड़ ना रखें। अगर आपके घर में कोई भी टूटी-फूटी और ज्यादा पुरानी चीजें मौजूद हों, तो उसे दिवाली से पहले घर से बाहर निकाल दें।

मंदिर की साफ-सफाई: दिवाली से पहले घर के मंदिर की साफ-सफाई ना भूलें। क्लीनिंग के बाद घर में गंगाजल छिड़के। वास्तु के अनुसार, दिवाली में पूजाघर की लाल, हरे, गुलाबी और पीले और नारंगी रंगों से सजावट करनी चाहिए और दिवाली के दिन मां लक्ष्मी के पद चिन्ह और स्वास्तिक का निशान जरूर बनाएं।

टूटी मूर्तियों को बाहर निकाल दें: वास्तु के अनुसार, टूटी मूर्तियों की पूजा नहीं करनी चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है। इसलिए दिवाली पूजन से पहले टूटी मूर्तियों को विसर्जित कर दें याकिसी पेड़ के नीचे रख दें।

बंद घड़ियों को फेंक दें: घर में अगर कोई पुरानी और बंद पड़ी घड़ी हो, तो उसे दिवाली से पहले जरूर हटा दें। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी खराब या बंद घड़ी परिवार के सदस्यों की तरक्की राह में बाधाएं लाती हैं।

खिड़की-दरवाजे की क्लीनिंग: दिवाली से पहले घर के मेनगेट और खिड़की-दरवाजों की अच्छे से सफाई कर लें। साथ ही खिड़की-दरवाजे से अगर आवाज आएं, तो उसकी मरम्मत जरूर करा लें।

टूटा बेड बाहर निकाल दें: वास्तु के अनुसार घर में टूटा हुए बेड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे मैरिड लाइफ में प्रॉब्लम्स आती हैं और मन चिंतित रहता है। इसलिए दिवाली से पहले घर में टूटे हुए पलंग को बाहर निकाल दें।

Leave a Comment