शहर में प्रतिदिन लोगों को काट रहे हैं कुत्ते, कब करेगी नगर निगम धरपकड़

उज्जैन। शहर में आवारा कुत्तों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक लोगों को कुत्ते काट रहे हैं तथा रात में इनका झुंड शहर में घूमता है। शहर को नगर निगम ने कुत्तों के हवाले कर रखा है और श्वान गैंग के अते-पते नहीं है। प्रतिदिन कुत्ते लोगों को काट कर जख्मी रहे हैं और पीडि़त उपचार कराने के लिए अस्पताल आ रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक लोग कुत्ते का शिकार होकर उपचार के लिए अस्पताल आ रहे हैं।

शहर में जहां देखो वहाँ कुत्तों का झुंड नजर आता है और ये कुत्ते कब हमलावर हो जाते हैं, यह समझ पाना मुश्किल हो जाता है। कई बार सुबह-सुबह अकेले इन्सान पर कुत्ते लपक जाते हैं। ऐसी घटना शहर में प्रतिदिन हो रही हैं लेकिन नगर निगम के अधिकारी और जनप्रतिनिधि बेवजह के कामों में अपना समय गँवा रहे हैं जबकि शहर के नागरिकों की जान की रक्षा के लिए वे अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। नगर निगम की श्वान गैंग कहाँ काम कर रही है यह बताने वाला नगर निगम का कोई जिम्मेदार नहीं है। इसके अलावा आवारा मवेशियों का मजमा भी हर जगह दिख रहा है।

Leave a Comment