गंगा दशहरा पर करें राशि के अनुसार इन चीजों का दान, जीवन में नहीं होगी कोई कमी

डेस्क: हिंदू धर्म में मां गंगा को बहुत पूजनीय और पवित्र माना जाता है. जेष्ठ (जेठ) माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का महापर्व मनाया जाता है. इस साल यह पर्व 30 मई को मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस दिन मां गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं. इस दिन विधि-विधान पूर्वक मां गंगा की पूजा-आराधना की जाती है. मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन गंगा जी में स्नान करने से मनुष्य के सभी कर्मों के पापों से मुक्ति मिलती है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन स्नान करने के साथ-साथ दान पुण्य का भी महत्व है. इस दिन अगर आप अपनी राशि के अनुसार दान पुण्य करते हैं तो मोक्ष की प्राप्ति होती है. जानते हैं गंगा दशहरा के दिन राशि के जातकों को क्या दान करना चाहिए.

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि गंगा दशहरा के दिन स्नान ध्यान करने के बाद अगर आप राशि के अनुसार कुछ चीजों का दान करते हैं तो जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

राशि के अनुसार करें दान

मेष राशि: गंगा दशहरा के दिन इस राशि के जातकों को तिल और कपड़े का दान करना चाहिए.

वृषभ राशि: गंगा दशहरा के दिन इस राशि के जातकों को गरीबों को खाना तथा दक्षिणा का दान शुभ रहेगा.

मिथुन राशि: गंगा दशहरा के दिन इस राशि के जातकों को पानी का दान करना शुभ माना गया है.

कर्क राशि: गंगा दशहरा के दिन कर्क राशि के जातकों को हल्का दान करना चाहिए.

सिंह राशि: इस राशि के जातकों को तांबे के बर्तन में कुछ अनाज और फल रख कर उसका दान करना चाहिए.

कन्या राशि: इस राशि के जातकों को विभिन्न प्रकार के फलों का दान करना चाहिए.

तुला राशि: गंगा दशहरा के दिन इस राशि के जातकों को जानवरों को पानी और दाना (भोजन) खिलाना चाहिए.

वृश्चिक राशि: गंगा दशहरा के दिन इस राशि के जातकों को मौसमी फल तथा राहगीरों को पानी पिलाना चाहिए.

धनु राशि: इस राशि के जातकों को काला तिल का दान करना चाहिए.

मकर राशि: इस राशि के जातकों को मिट्टी के घड़े का दान करना चाहिए.

कुंभ राशि: गंगा दशहरा के दिन इस राशि के जातकों को गरीबों को भोजन वितरित करना चाहिए. घर में आए ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिए. साथ ही, उन्हें दक्षिणा देनी चाहिए.

मीन राशि: इस राशि के जातकों को पानी का दान करना चाहिए.

Leave a Comment