शुक्रवार को सफेद चीजे दान करने से मिलता है मनचाहा फल , मां लक्ष्‍मी की बरसेगी कृपा

नई दिल्‍ली (New Dehli)हिंदू (Hindu) धर्म (Religion )में प्रत्येक दिन किसी ने किसी देवी-देवता को समर्पित (Dedicated) है. ऐसे ही शुक्रवार (Friday)का दिन मां लक्ष्मी (mother lakshmi )को समर्पित माना जाता है. मान्यता है  कि शुक्रवार के दिन विधि-विधान से देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस दिन कुछ चीजों का दान बहुत शुभ माना जाता है. आइए आज हम आपको भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी पोद्दार के मुताबिक बताते हैं कि शुक्रवार को क्या दान करना चाहिए.

 

शक्कर: शुक्रवार के दिन सफेद चीजें दान करना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे देवी लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं. शुक्रवार को शक्कर दान करने से देवी लक्ष्मी भक्तों के जीवन में खुशियां भर देती हैं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. आप भी शुक्रवार को शक्कर दान कर सकते हैं.

आटा: अन्न दान बहुत शुभ माना जाता है. इससे घर में सुख-समृद्धि होती है. शुक्रवार के दिन भी अन्न दान करना चाहिए, लेकिन अगर आप इस दिन सफेद अन्न का दान करें तो यह बेहद शुभ होता है. शुक्रवार को आटा दान करने से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं. इससे घर में सुख-शांति का वास होता है. धन संपदा में वृद्धि होती है. आप भी शुक्रवार को देवी लक्ष्मी की विधिवत पूजा के बाद जरूरतमंदों को आटा दान करें.

सफेद वस्त्र: शुक्रवार को मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा की जाती है. उनको उनकी पसंदीदा चीजें जैसे कमलगट्टा, लाल फूल, सफेद मिठाई या खीर अर्पित किया जाता है. इसके बाद अगर आप सफेद वस्त्र का दान करें तो यह बहुत शुभ माना जाता है.

दही: शुक्रवार को दही का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी बहुत खुश होती हैं. आटा दान करने से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं.

चावल: शुक्रवार को आप चावल भी दान कर सकते हैं. मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा अर्चना के बाद आप अन्न दान के रूप में चावल का दान करें. यह बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे घर का अन्न भंडार भरा रहता है. मां लक्ष्मी अपने भक्तों पर कृपा बनाए रखती हैं. आप भी शुक्रवार को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद चावल जरूर दान करें.

श्रृंगार का सामान चढाएं: शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का व्रत भी रखा जाता है. इससे देवी लाक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं. शुक्रवार को मां लक्ष्मी को श्रृंगार के सामान अर्पित करने चाहिए. आप उन्हें चूड़ियां, कुमकुम, सिंदूर, साड़ी आदि अवश्य चढ़ाएं. अगर ये लाल रंग की हों तो और शुभ मानी जाती हैं. ऐसा करने से जीवन की सारी परेशानियां दूर होती हैं.

Leave a Comment