‘हमें ना सिखाएं भक्ति… मेरे नाम में भी शिव’, राम मंदिर प्राण- प्रतिष्ठा के दिन अवकाश पर डीके शिवकुमार

नई दिल्ली: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान बीजेपी की ओर से किए गए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा को लेकर कर्नाटक के सीएम डीके शिवकुमार ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को कांग्रेस को रामभक्ति सिखाने की आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस दिग्गज व राज्य के डिप्टी सीएम ने कहा अपने नाम का हवाला देते हुए कहा कि उनके और मुख्यमंत्री दोनों के नाम में राम है।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं करने के अपनी सरकार के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि वे ‘अपनी भक्ति या धर्म का प्रचार नहीं करेंगे।’

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी भक्ति, हमारा सम्मान, हमारा धर्म… हम इसका प्रचार नहीं करेंगे। किसी ने हमसे यह नहीं पूछा, लेकिन हमारे मंत्री मंदिरों में पूजा कर रहे हैं। हमारी प्रार्थनाएं फल देंगी। हम सभी से प्रार्थना करने के लिए कह रहे हैं।”

Leave a Comment