चोरों के व्यापारी, मोबाइल खरीदने वालों से मिले दर्जनों चोर-लुटेरों के नंबर

इंदौर। भंवरकुआं पुलिस (Bhanwarkuan Police) ने मोबाइल चोरों की गैंग को गिरफ्तार कर 30 लाख के मोबाइल फोन जब्त (mobile phone seized) किए थे। गिरफ्तार व्यापारियों (arrested traders) के मोबाइल में पुलिस को दर्जनों चोरों के नंबर मिले हैं। पुलिस उनकी भी धरपकड़ में लगी है। ये चोर इंदौर के अलावा आसपास के आधा दर्जन जिलों के हैं।

दो दिन पहले भंवरकुआं पुलिस ने दो मोबाइल लुटेरों को फुटेज के आधार पर पकड़ा था और उनकी निशानदेही पर दो व्यापारियों प्रिंस और सन्नी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों के घर से 30 लाख के चोरी के मोबाइल जब्त किए थे। डीसीपी राजेशकुमार सिंह ने बताया कि व्यापारियों के मोबाइल की कॉल डिटेल और पूछताछ में पता चला है कि इनके संपर्क में इंदौर के अलावा देवास, उज्जैन, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, रतलाम सहित कई जिलों के चोर हैं। ये सभी जेलरोड पर चोरी के मोबाइल बेचने आते हैं। पुलिस इन चोरों को भी नंबर के आधार पर तलाश रही है। वहीं इस मामले में कुछ और फरार व्यापारी नेपाल में मोबाइल भेजने का काम करते थे।

जेलरोड पर आरोपियों की एक दर्जन दुकानें
इन व्यापारियों ने जेलरोड पर अलग-अलग मार्केट में एक दर्जन दुकानें किराए से ली हुई हैं, जहां इनके नौकर चोर और लुटेरों से मोबाइल खरीदते हैं, फिर उनके ईएमआई नंबर बदलकर बाहर बेचा जाता है। इसके अलावा ये लोग मुंबई से भी बल्क में चोरी के मोबाइल मंगवाते हैं। बताते हैं कि चोरी के मोबाइल का शहर में करोड़ों का कारोबार हो गया है। यह काम करने वाले चार-पांच व्यापारी इंदौर में सक्रिय हैं।

Leave a Comment