मध्यक्षेत्र के 15 इलाकों में ड्रेनेज लाइनों के काम पूरे हुए

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 51 करोड़ से ड्रेनेज लाइनों के काम होना हैं, दीपावली बाद जवाहर मार्ग का नंबर

इंदौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मध्य क्षेत्र के दर्जनों इलाकों में पिछले कई दिनों से ड्रेनेज लाइन खोदने का सिलसिला शुरू हुआ था, जिसके चलते अब तक 15 से ज्यादा इलाकों में ड्रेनेज लाइन बिछाने के काम पूरे कर लिए गए हैं, वहीं 10 क्षेत्रों में अभी काम चल रहे हैं। दीपावली के बाद निगम द्वारा पूरे जवाहर मार्ग के अलग- अलग हिस्सों में डे्रनेज लाइनों के लिए बड़े काम शुरू होना हैं।

पिछले कई दिनों से आड़ा बाजार, मच्छी बाजार, पंढरीनाथ और कई अन्य इलाकों में डे्रेनेज लाइनों को बदलने के कार्य शुरू किए गए हैं। इनमें अधिकांश जगह काम पूरे कर लिए गए हैं और वहां सडक़ों की मरम्मत के काम भी शुरू कराए जाने हैं। अधिकारियों का कहना है कि 51 करोड़ की लागत से पूरे मध्य क्षेत्र के स्मार्ट सिटी एरिया में ड्रेनेज लाइन बिछाने के साथ-साथ कई अन्य कार्य शुरू कराए गए थे। इसके लिए चार अलग-अलग फर्मों को स्मार्ट सिटी द्वारा काम सौंपे गए थे।

इन क्षेत्रों में बिछाई नई डे्रनेज लाइन
स्मार्ट सिटी अधिकारियों के मुताबिक डे्रेनेज लाइनें बिछाने का काम मल्हार गंज, माल गंज, छीपा बाखल, मराठी मोहल्ला, लोधी पूरा, जिंसी हाट मैदान, पिंजारा बाखल,बंबई बाजार, पंढरीनाथ, राम लक्ष्मण बाजार सहित कई ईलाकों में काम पूरे कर लिए गए है। अब वहां खोदी गई सडक़ों की मरम्मत के काम आने वाले दिनों में शुरु किए जाएंगे। करी 15 स्थानों पर काम पूरे करने का दावा अधिकारी कर रहें है।

इन क्षेत्रों में चल रहा है काम
अधिकारियों के मुताबिक आड़ा बाजार, यशवंत रोड़, बडवाली चौकी, कागदीपुरा, कैलाश मार्ग से लेकर कई अन्य स्थानों पर डे्रनेज लाइनों के कार्य चल रहें है जो आने वाले 15 से 20 दिनों में पूरे कर लिए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि इसके बाद सबसे आखरी में जवाहर मार्ग के मुख्यमार्ग पर काम शुरु कराया जाएगा। वहां भी नई डे्रनेज लाइनों को मिलाने से लेकर कई हिस्सों में नई डे्रनेज लाइन बिछाने के काम होना है।

Leave a Comment