लक्ष्मीबाई नगर माल गोदाम रेल ओवरब्रिज की ड्राइंग-डिजाइन बनना शुरू

  • बोरिंग का काम पूरा, मार्च तक शुरू होगा तीन भुजाधारी ब्रिज का काम

इंदौर। लक्ष्मीबाई नगर माल गोदाम रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर रेल ओवरब्रिज की ड्राइंग-डिजाइन बनना शुरू हो गई है। 15 दिन में कांट्रेक्टर कंपनी ब्रिज की डिजाइन पीडब्ल्यूडी ब्रिज विभाग के भोपाल मुख्यालय को भेज देगी। वहां से मंजूरी के बाद मार्च से ओवरब्रिज का काम शुरू होने की उम्मीद है।

विभागीय सूत्रों ने बताया कि ओवरब्रिज के लिए बोरिंग कर मिट्टी और चट्टानों के सैंपल पहले ही लिए जा चुके हैं। रेलवे क्रॉसिंग नंबर 243 पर तीन भुजाओं वाला ब्रिज बनाया जाएगा। इसकी एक भुजा भागीरथपुरा, दूसरी एमआर-4 और तीसरी भुजा भंडारी ब्रिज की तरफ बनाई जाएगी। ब्रिज निर्माण पर लगभग 29 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। यह ब्रिज टू लेन चौड़ा होगा। इसके लिए क्रॉसिंग को एक साल तक बंद करना पड़ेगा। पीडब्ल्यूडी अफसरों का कहना है कि मार्च तक मैदानी काम शुरू हो जाएगा। इससे पहले ठेकेदार कंपनी से उसका वर्कप्लान मांगा गया है। मार्च तक कंपनी मशीनरी, मटेरियल और मजदूरों आदि का प्रबंध भी कर लेगी।

दूसरे ब्रिज को लेकर अनिर्णय की स्थिति
लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के दूसरी तरफ बाणगंगा क्रॉसिंग पर बनने वाले ओवरब्रिज को लेकर अभी तक अनिर्णय की स्थिति बनी हुई है। जनप्रतिनिधियों ने क्रॉसिंग पर टू लेन चौड़े ब्रिज को भविष्य की जरूरतों के हिसाब से अनुपयोगी बताया है। स्थानीय स्तर पर यह तय होना है कि ब्रिज और कहीं बनाया जा सकता है या नहीं और उसकी चौड़ाई कितनी रखना चाहिए।

Leave a Comment