जेल में नशे का व्यापार, आज सुबह दो संतरियों से तम्बाकू के 100 पाउच मिले

  • जेल के संतरियों ने मौजे में छिपा रखी थी, चैकिंग में पकड़ाए-दोनों को किया गया निलंबित

उज्जैन। मुख्य सेंट्रल जेल भैरवगढ़ में जमकर नशे का व्यापार चल रहा है और बीती रात 2 संतरियों से बरामदगी हुई तथा आज उन्हें निलंबित किया। बताया जा रहा है कि जेल में पैसा लेकर शराब, तम्बाकू, गांजा तथा अन्य मादक पदार्थ कैदियों को सप्लाय किए जाते हैं तथा जेल के संतरी और स्टाफ वाले इस काम में संलग्न है, ऐसे में जेल में सख्ती की जरूरत है। पूर्व में यहाँ कांड भी हो चुका है। भैरवगढ़ जेल के स्टॉफ सदस्यों द्वारा आए दिन कोई न कोई कारनामा किया जा रहा है। आज सुबह संतरियों की चैकिंग के दौरान दो प्रहरियां के मौजे में भरी तम्बाकू की पुडिय़ाएं बरामद हुई। दोनों को तत्काल निलंबित कर दिया। सीसीटीवी फुटेज से जानकारी लगी है कि भैरवगढ़ वाली साईड से रात में किसी ने तम्बाकू के पैकेट अंदर फैंके थे।


जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि प्रतिदिन की तरह आज सुुबह बैरक नंबर 6 और 7 में चैकिंग की गई। इस दौरान यहाँ पर मौजूद संतरी परमवीरसिंह और गोविंद परिहार की तलाशी ली गई। जब दोनों जूत उतरवाए गए तो मौजे में तम्बाकू की पुडिय़ाएँ भरी हुई मिली। दोनों के पास से तम्बाकू की कुल 100 पुडिय़ाएँ जब्त की गईं। जेल अधीक्षक ने बताया कि तत्काल दोनों प्रहारियों को निलंबित कर दिया गया है। भैरवगढ़ जेल में इस तरह की घटनाएँ आए दिन हो रही हैं। पूर्व में भी जेल प्रहरी टोपी में तम्बाकू की पुडिय़ा छिपाकर कैदियों को पहुँचाने के आरोप में पकड़ा चुके हैं और आज फिर दो प्रहरी पकड़ गए। मामले में सुबह जाँच की गई और सीसीटीवी फुटेज देखे तो पता चला कि रात में भैरवगढ़ वाली साईड की दीवार से दो लोगों ने तम्बाकू के पैकेट जेल में फैंके थे। कैमरे के फुटेज में एक पुलिसकर्मी और एक लड़का दिखाई दे रहा है जिनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जेल में तम्बाकू की पुडिय़ा काफी महंगे दाम पर बिकती है और बंदियों को 600 से 700 रुपए लेकर तम्बाकू उपलब्ध कराई जा रही है। बीड़ी का बंडल भी 400 से 500 रुपए में कैदियों को मिल रहा है। जेल के कर्मचारी ही रुपए कमाने के लालच में 30 रुपए की चीज अंदर बंदियों को 500-500 रुपए लेकर उपलब्ध करा रहे हैं। जेल में नशे का व्यापार चल रहा है तथा पूर्व में भी कई कांड हो चुके हैं।

Leave a Comment