Dry day : 22 जनवरी को नहीं छलका पाएंगे जाम, जानिए वजह

अयोध्या (Ayodhya)। 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala’s life consecration in Ram temple) होनी है। इसे ध्यान में रखते हुए अलग-अलग राज्यों ने उस दिन शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने शराब की सभी दुकानों को 22 जनवरी को बंद रखने का निर्देश दिया है।

यूपी आबकारी आयुक्त की ओर से जारी नोटिस में कहा गया, ‘आप जानते हैं कि 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होगा। इसे देखते हुए निर्णय लिया गया कि राज्य की सभी शराब की दुकानें 22 जनवरी को बंद रहेंगी। लाइसेंसधारी इस बंद को लेकर किसी भी मुआवजे या दावे का हकदार नहीं होगा। इलका पालन सुनिश्चित करें।’


असम
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 22 जनवरी को राज्य में ड्राई डे घोषित किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके कहा, ‘असम कैबिनेट की बैठक में रामलला विराजमान की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ड्राई डे रखने का फैसला हुआ। साथ ही मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान को मंजूरी दी गई। यह एक नई योजना है जो ग्रामीण महिला उद्यमियों को आर्थिक रूप से समर्थन देगी।’

उत्तराखंड
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 22 जनवरी को राज्य में ड्राई डे रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने इसका पालन सुनिश्चित कराने का जिलाधिकारियों को निर्देश दिया। धामी ने सार्वजनिक भागीदारी के जरिए वंचितों को प्रसाद बांटने की व्यवस्था पर जोर दिया। सीएम ने 22 जनवरी को प्रमुख मंदिरों और गुरुद्वारों में प्रसाद वितरण करने की सलाह दी। इस प्रसाद में उत्तराखंड के बाजरे को शामिल करने की भी बात रखी गई।

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ सरकार ने 22 जनवरी को ड्राई डे मनाने का फैसला लिया है। सरकार के इस निर्णय का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए आबकारी विभाग की ओर से निर्देश जारी हुआ है। इसमें कहा गया कि छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 24 की उपधारा (1) के तहत ड्राई डे को लेकर फैसला हुआ है। 22 जनवरी को राज्य के भीतर सभी देशी शराब और विदेशी शराब की खुदरा दुकानें, रेस्तरां बार, होटल बार और क्लब बंद रहेंगे।

Leave a Comment