‘दुबई दीदी कर रहीं गवाह को प्रभावित करने की कोशिश’, महुआ को लेकर निशिकांत दुबे की लोकसभा अध्यक्ष से नई गुहार

नई दिल्ली: घूस लेकर अडानी समूह के खिलाफ संसद में सवाल पूछने और उससे पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को जोड़ने के आरोपों में घिरीं पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. झारखंड के गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार (28 अक्टूबर) को नया आरोप लगाते हुए दावा किया है कि महुआ उस कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं, जिनसे रुपये और महंगे उपहार लेकर उन्होंने संसद में सवाल पूछे.

इस मामले में कार्रवाई की गुजारिश लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से करते हुए निशिकांत दुबे ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया है. तंज के तौर पर महुआ के लिए दुबई दीदी शब्द का इस्तेमाल करते हुए इसमें उन्होंने लिखा है, “सूचना के अनुसार दर्शन हीरानंदानी व दुबई दीदी( सांसद) सम्पर्क में हैं. गवाह को प्रभावित करने की कोशिश चल रही है. लोकसभा अध्यक्ष को कार्रवाई करनी चाहिए.”

महुआ की पार्लियामेंट्री ID का इस्तेमाल
महुआ पर आरोप लगा है कि जब वह भारत में थीं, तब दुबई में उनकी पार्लियामेंट्री आईडी का इस्तेमाल दर्शन हीरानंदानी ने किया था. हीरानंदानी की ओर से ही सवाल अपलोड किए गए जो अडानी के खिलाफ थे और उन सवालों को महुआ ने संसद में पूछा. यह बात खुद हीरानंदानी ने भी स्वीकार की है.

इस बावत महुआ मोइत्रा ने भी कबूल कर लिया है. इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक विशेष साक्षात्कार में महुआ ने कहा है, “कोई भी सांसद अपना सवाल खुद टाइप नहीं करता. मैंने उन्हें (दर्शन) पासवर्ड और लॉग-इन दिया था ताकि उनके दफ्तर में कोई कर्मचारी सवाल टाइप कर के अपलोड कर दे. सवाल अपलोड करते वक्त फोन पर एक ओटीपी आता है. इसके लिए मेरा फ़ोन नंबर दिया गया है. ऐसे में ये सवाल नहीं उठता कि दर्शन या फिर कोई और मेरी जानकारी के बिना सवाल अपलोड कर सकते थे.”

महुआ पर हैं ये गंभीर आरोप
आपको बता दें कि महुआ मोइत्रा के पूर्व पार्टनर और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्रइ ने मोइत्रा पर संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगाया था. इस संबंध में जांच के लिए उन्होंने CBI के महानिदेशक को पत्र भेजा था, जिसके साथ उन्होंने कई साक्ष्य शामिल किए थे. देहाद्रइ की शिकायत के आधार पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया कि हीरानंदानी समूह के सीईओ दर्शन हीरानंदानी से ‘कैश और महंगे तोहफो को लेकर’ संसद में सवाल पूछती हैं.”

उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से महुआ मोइत्रा को निलंबित करने की मांग की. इस मामले को लेकर संसद की एथिक्स कमिटी जांच कर रही है. एक दिन पहले शुक्रवार को महुआ को बयान देने के लिए एथिक्स कमेटी ने बुलाया था लेकिन उन्होंने पत्र लिखकर जाने में असमर्थता जाहिर की.

इसके पहले दर्शन हीरानंदानी ने हलफनामा देकर आरोप स्वीकार किया है और सरकारी गवाह बनने की इच्छा जताई है जिससे महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. अब शनिवार को नए आरोपों में निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि महुआ दर्शन हीरानंदानी को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं.

Leave a Comment