ई-मेल गैंग ने विदेशों में किए थे एक हजार से अधिक मेल

जांच एजेंसी एफबीआई को भेजा मेल

इंदौर। क्रेडिट कार्ड (Credit Card) ब्लॉक होने के नाम पर विदेशी नागरिकों के साथ ठगी करने वाली ई-मेल गैंग (E-mail Gang) ने एक हजार से अधिक विदेशियों को मेल किए थे।

कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच ने इंदौर के दो लोगों से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर पोर्ट पर जहाज के फंसने का बहाना कर लाखों की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक अचल जैन उर्फ रौनक ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में बताया था कि वह ई-मेल गैंग का भी सदस्य रहा है। डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल ने बताया कि जब उसके अकाउंट की जांच की गई तो यूके में एक हजार से अधिक लोगों को मेल करने की बात सामने आई। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने यूके की जांच एजेंसी एफबीआई को मेल कर पूछा है कि इनमें से कितने विदेशी नागरिकों के साथ ठगी हुई है। ऐसी कई ई-मेल गैंग इंदौर से भी संचालित हो रही हैं। ये विदेशियों का डाटा खरीदती हैं, फिर उनको टारगेट करती हैं।

Leave a Comment