economic survey : इस सरकारी पोर्टल पर मिल रहा सस्ता सामान

नई दिल्ली। अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट ( Flipkart) जैसे ई-कॉमर्स पोर्टल (E-commerce portals) की तरह सरकारी इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट प्लेस GeM (गवर्नमेंट ई मार्केटप्लस) है, जहां पर आपको कम कीमत में सामान मिल सकता है। आर्थिक सर्वे (economic survey) 2021-22 के मुताबिक, GeM सहित अलग-अलग पोर्टलों पर उपलब्ध 22 प्रोडक्ट्स की तुलना की गई है, जिसमें GeM के कुछ उत्पादों की कीमतें 9.5 प्रतिशत कम थी। अगर अमेजन और फ्लिपकार्च से तुलना करें तो GeM के उत्पादों की कीमतें 3 फीसदी कम थीं।

सबसे पहले GeM के बारे में जानें
ई-पोर्टल GeM एक ऑनलाइन बाजार है, जिसमें कोई भी शख्स जुड़कर सरकार के साथ बिजनेस कर सकता है। सरकार ने सभी सरकारी विभागों को Gem से जोड़ा हुआ है, ताकि जरूरतों के हिसाब से खरीदारी की जा सके। कोई भी व्यक्ति जो सही उत्पादन कर रहा है और सरकारी की ओर से निर्धारित स्टैंडर्ड का सामान बना रहा है, वह GeM पोर्टल पर अपना माल बेच सकता है।

GeM पोर्टल पर ये उत्पाद मिल रहे सस्ते
प्रमुख आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल के मुताबिक, GeM पोर्टल पर कुछ उत्पादों की कीमतें अमेजन और फ्लिपकार्ट से कम है। 6 जनवरी की टेबल के मुताबिक GeM पोर्टल पर पार्कर मोटर स्टैंडर्ड बॉल पेन, रोरिटो ग्रीट्ज जेल पेन, मैक्सट्रॉन गोल्ड रोबोटिक फ्लूइड इंक सिस्टम पेन-ब्लू जैसे उत्पाद दूसरे पोर्टल्स की तुलना में सस्ते मिल रहे थे। इसके अलावा सैमसंग बेसिक टेलीविजन 43 इंच LED और बैकलिट LCD सस्ती मिल रही थी।

ये भी उत्पाद हैं सस्ते
टेलीविजन और पेन के अलावा इस GeM पोर्टल पर 1,500ml मिल्टन थर्मस, नीलकमल डस्टबिन 60लीटर, गोदरेज इंटेरियो एलीट मिड बैक चेयर, गोदरेज इंटीरियो स्टील अलमारी 2,400 mm (स्लाइड एन स्टोर कॉम्पैक्ट प्लस वार्डरोब), गोदरेज इंटरियो राइन 3-सीटर रिक्लाइनर और एम्ब्रेन 27,000mAh ली-पॉलिमर पावरबैंक टाइप-सी जैसे उत्पाद भी सस्ते थे। इसके अलावा बजाज पल्सर 220F जैसे प्रोडक्ट्स GeM पर सस्ते थे। बता दें कि इन सभी उत्पादों की कीमतें 6 जनवरी की टेबल से ली गई हैं।

GeM पोर्टल पर इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
अगर आप भी इस पोर्टल से कोई सामान बेचना चाह रहे हैं, तो आपको रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा।
सबसे पहले GeM की वेबसाइट पर जाएं।
यहां पर यूजर ID और पासवर्ड बनाएं।
यूजर ID बनाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और ई-मेल ID की जरूरत पड़ेगी।
यूजर ID बनाने के बाद आपको यहां पर अपनी प्रोफाइल में ऑफिस का पता, बैंक अकाउंट और अनुभव की जानकारी देनी पड़ेगी, ताकि कोई भी देखकर आसानी से ऑर्डर कर सके।

Leave a Comment