ED ने TMC नेता शाहजहां शेख को किया गिरफ्तार, संदेशखाली में महिलाओं पर किया था अत्याचार!

नई दिल्ली: ईडी (ED) ने संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार मामले में आरोपी शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया (Shahjahan Sheikh arrested). जेल में लंबी पूछताछ के बाद सहयोग न करने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. ईडी तलाशी के लिए संदेशखाली गयी थी. वहां उन्हें मार खाकर वापस लौटना पड़ता है. फिर 55 दिनों तक लापता रहने के बाद शाहजहां शेख को राज्य पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

हालांकि, कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) के आदेश पर शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंप दिया गया था. अब ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, गिरफ्तार होने पर भी शाहजहां आज बशीरहाट जेल में ही रहेंगे. राशन भ्रष्टाचार मामले की जांच के दौरान जनवरी के पहले हफ्ते में ईडी शाहजहां शेख के संदेशखाली स्थित सरबेरिया घर की तलाशी लेने गई थी, लेकिन उस दिन ईडी अधिकारियों पर मारपीट के आरोप लगे थे. मारपीट, लैपटॉप चोरी जैसी कई शिकायतें सामने आई थी.

शाहजहां शेख को तीसरी बार गिरफ्तार किया गया. उन्हें पहले राज्य पुलिस ने गिरफ्तार किया, फिर सीबीआई ने और अब ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. शाहजहां को वित्तीय भ्रष्टाचार मामले की जांच में सहयोग न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, संदेशखाली के तृणमूल नेता ईडी की गिरफ्तारी से पहले ही जेल में थे. उनकी सीबीआई हिरासत इस सप्ताह समाप्त हो रही है. शाहजहां शेख बशीरहाट जेल में है. शनिवार को ईडी ने कोर्ट में आवेदन देकर उनसे जेल के अंदर पूछताछ करने की इजाजत मांगी थी. बशीरहाट कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद दोपहर में ईडी के अधिकारी शाहजहां से पूछताछ करने पहुंचे. लेकिन दोपहर में उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया.

राशन भ्रष्टाचार के अलावा ईडी को शाहजहां शेख के खिलाफ एक और भ्रष्टाचार के मामले में शामिल होने के सबूत भी मिले. जांच में उन्हें पता चला कि शाहजहां शेख ने इसके लिए मछली के आयात और निर्यात के व्यवसाय में भ्रष्टाचार का सहारा लिया था. इसके अलावा ईडी के वकील का दावा है कि शाहजहां शेख की 32 करोड़ 30 लाख रुपये की संपत्ति का भी पता लगाया गया है. ईडी सूत्रों के मुताबिक ईडी के अधिकारी इन करोड़ों रुपये का स्रोत भी जानना चाहते हैं. लेकिन सवालों का जवाब न देने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Leave a Comment