• img-fluid

    2014 के बाद नेताओं के खिलाफ ED केस में 4 गुना इजाफा, शिकंजे में 95 फीसदी विपक्षी नेता

  • September 21, 2022

    नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी इस समय चर्चा में है. महाराष्ट्र के शिवसेना नेता संजय राउत से लेकर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी तक, कई विपक्षी नेता इन दिनों ईडी के शिकंजे में हैं. ईडी ने पिछले दिनों कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ की थी. उस दौरान से ही कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल सरकार पर यह आरोप लगा रहे थे कि वो ईडी का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रही है. इस पर संसद में भी हंगामा देखने को मिला था. इस बीच अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि 2014 से लेकर अब तक नेताओं के खिलाफ ईडी की ओर से दर्ज किए गए केस में 4 गुना की बढ़ोतरी हुई है.

    रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि 2014 के बाद से जिन नेताओं पर ईडी ने केस दर्ज करके जांच की है उनमें से 95 फीसदी नेता विपक्ष के हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार 2014 के बाद से जिन विपक्षी नेताओं पर ईडी के केस दर्ज हुए हैं, उनमें कांग्रेस के 24, तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी के 19, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के 11, शिवसेना के 8, द्रविड़ मुन्नेत्र कझगम यानी डीएमके के 6, बीजू जनता दल या यानी बीजेडी के 6, आरजेडी के 5, बसपा के 5, सपा के 5, टीडीपी के 5, आप के 3, आईएनएलडी के 3, वाईएसआरसीपी के 3, सीपीएम के 2, नेशनल कॉन्फ्रेंस के 2, पीडीपी के 2, आईएनडी के 2, एआईएडीएमके के एक, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी मनसे के एक, सुभासपा के एक और टीआरएस के एक नेता शामिल हैं.


    18 साल में 147 नेताओं के खिलाफ ईडी की जांच
    रिपोर्ट के अनुसार पिछले 18 साल में करीब 147 नेताओं के खिलाफ जांच की गई है. इनमें से कुछ को गिरफ्तार किया गया, कुछ के खिलाफ केस दर्ज किया गया, किसी के ठिकानों पर छापेमारी की गई या फिर उनसे सवाल जवाब किए गए. इन सभी 147 नेताओं में से 85 फीसदी नेता विपक्ष के हैं. ऐसा ही पहले यूपीए सरकार के दौरान सीबीआई को लेकर भी कहा जाता था.

    सीबीआई और ईडी की जांच
    18 साल में कांग्रेस और बीजेपी की सरकारों के कार्यकाल पर नजर डालें तो इस दौरान करीब 200 नेताओं पर सीबीआई केस हुए थे या तो फिर वे गिरफ्तार हुए थे. इनमें से 80 फीसदी नेता विपक्ष के थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2014 में जब एनडीए सरकार सत्ता में आई तबसे अब तक 121 नेता ईडी की जांच के घेरे में हैं. इनमें से ईडी ने 115 विपक्षी नेताओं के खिलाफ या तो केस दर्ज किया, उनसे सवाल जवाब किए या फिर उन्हें गिरफ्तार किया. यह कुल नेताओं में से 95 फीसदी हैं.

    Share:

    राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से क्यों गदगद है भाजपा, जानिए वजह

    Wed Sep 21 , 2022
    नई दिल्‍ली। भारत जोड़ो यात्रा (bhaarat jodo yaatra) 12 दिनों में करीब 200 किलोमीटर का सफर तय (200 kms traveled) कर चेप्पुड (केरल) पहुंच गई है। अगले 12 दिन अभी यात्रा केरल के विभिन्न जिलों से गुजरते हुए एक अक्टूबर को कर्नाटक (Karnataka) में दाखिल होगी। यहीं से यात्रा का असल इम्तेहान (real test of […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved