3 नंबर के बागी को मनाने के लिए चलती रही मशक्कत, दो बार अंदर-बाहर हुए

भाजपाई से मान-मनौव्वल कराते रहे

इंदौर। कल कलेक्टर कार्यालय (Collector Office) में नाम वापसी का आखरी दिन था और एक नजारे ने सबका ध्यान खींच डाला। 3 नंबर में बागी के रूप में खड़े हुए हिन्दूवादी नेता अखिलेश शाह (Hindu leader Akhilesh Shah) को लेकर दो बार गोलू समर्थक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय तक पहुंचे, लेकिन वे नहीं माने। कलेक्टर कार्यालय परिसर में ही उनकी मान-मनुहार होती रही। कभी वे किसी से फोन पर बात करते तो कभी अपने साथ आए लोगों से आखिर बाद में उन्होंने नाम वापस ले ही लिया।

कलेक्टर कार्यालय में कल गहमागहमी का माहौल था। कई निर्दलीय प्रत्याशियों और बागी के रूप में नामांकन भरने वालों ने अपने फार्म वापस लिए, लेकिन 3 नंबर से भाजपा के बागी अखिलेश शाह को मनाने को लेकर गोलू शुक्ला समर्थकों को खूब मशक्कत करना पड़ी। गोलू के भतीजे यश उन्होंने बार-बार मनाते रहे। दो बार तो वे कलेक्टर कार्यालय से बाहर आ गए। शाह का दावेदारों में नाम था और वे अपना टिकट तय मानकर चल रहे थे, लेकिन पार्टी ने यहां से गोलू को टिकट दिया। बताया गया कि बड़े नेताओं ने उन्हें सरकार बनने पर उचित स्थान देने के लिए कहा है। शाह लंबे समय से तीन नंबर विधानसभा में सक्रिय थे और आकाश के यहां से नहीं लडऩे की घोषणा के बाद अपना टिकट पक्का मानकर चल रहे थे।

Leave a Comment