चुनावी तैयारी: कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस के विभागों, प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक कर लिया फीडबैक

भोपाल। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए मध्‍यप्रदेश कांग्रेस पार्टी (Madhya Pradesh Congress Party) ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस के सभी विभागां, प्रकोष्ठां के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक कर उनसे जिलेवार संगठनात्मक गतिविधियों के कार्यों की समीक्षा कर फीडबैक लिया।

करीब दो घंटे चली मैराथन बैठक में कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस के सभी विभागों और प्रकोष्ठों के अध्यक्षों से कहा कि चुनाव में केवल सात माह बचे हैं, जमीनी स्तर पर अभी से काम करने के लिए जुट जायें। जिला कांग्रेस और स्थानीय विधायकों से मिलकर सभी प्रकोष्ठ कार्य करें, जिला स्तर पर सक्रियता बनायें। श्री नाथ ने सभी अध्यक्षों से प्रदेश में उनके अलग-अलग प्रकोष्ठों और विभागों की गतिविधियां की जानकारी ली।


प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और समस्त विभागों एवं प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने बताया प्रदेश के सभी विभाग और प्रकोष्ठों ने जिले स्तर पर अध्यक्षों की नियुक्तियां कर ली हैं, कुछेक प्रकोष्ठों द्वारा जिलों में अध्यक्षां की नियुक्ति शेष बची है, जो शीघ्र पूर्ण कर ली जायेगीं।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के विभाग और प्रकोष्ठां के अध्यक्षों ने भी संगठन की मजबूती के लिए अपने सुझाव सांझा किये।

बैठक में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंद्रप्रभाष शेखर, उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, महामंत्री राजीव सिंह, विधायक एवं मप्र कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा, कार्यकारी अध्यक्ष पवन पटेल, सहित विभिन्न विभागों के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, आशुतोष विसेन, प्रकोष्ठां के अध्यक्ष भगवानसिंह यादव, डी.पी. धाकड़, डीएस राय, रमेश नायक, डॉ. एस.पी. तिवारी, वीरेन्द्र खोंगल, सौरभ नाटी शर्मा, अनुराग भार्गव, विनोद सेन, शिवनारायण शर्मा, वासुदेव शर्मा, बी.डी. गौतम, पूनम वर्मा, जहीर अहमद, अजय चौरड़िया, संजय मालवीय, पुनीत टंडन, जयराजसिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह पांधे, देवीसिंह चौहान, डॉ. सुदीप पाठक, हरिशंकर शुक्ला, रामनारायण ठाकुर, केदार सिरोही, मतीन खान, मिर्जा नूर बेग, आशीष शर्मा, सचप्रीत सलूजा, ईश्वरलाल झामनानी, दिनेश मेघानी सहित अन्य प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित थे।

Leave a Comment