6 घंटे तक चली इंदौर-उज्जैन संभाग की निर्वाचन समीक्षा, 24 घंटे नाकों पर निगरानी के साथ संवेदनशील केन्द्रों की वेबकॉस्टिंग

इंदौर। रेसीडेंसी कोठी (Residency Kothi) पर कल 6 घंटे तक इंदौर-उज्जैन संभाग (Indore-Ujjain division) की लोकसभा (Loksabha) निर्वाचन से जुड़ी तैयारियों-व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक (review meeting)  चली, जिसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन और स्टेट पुलिस नोडल अधिकारी अंशुमान सिंह, संभागायुक्त सहित सभी जिलों के कलेक्टर-एसपी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अंतरराज्यीय और अंतर जिला नाकों पर 24 घंटे विशेष निगरानी रखने, संवेदनशील केन्द्रों के भीतर व बाहर सीसीटीवी (CCTV) कैमरों को लगाकर उनकी वेबकॉस्टिंग (webcasting) करने के अलावा चलो बूथ की ओर अभियान को गति देने के भी निर्देश दिए गए।

जिला निर्वाचन कार्यालय इंदौर और स्मार्ट सिटी ने एक नवाचार करते हुए वर्चुअल व्हिल्स को तैयार किया, जिसकी सराहना मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने भी की। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि पहली बार मतदान करने वाले लोगों को इसके जरिए जीवंत अनुभव होगा। वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से मतदान के बारीक बिन्दुओं की जानकारी मिलेगी और इससे प्रतिशत भी बढ़ेगा। यह वर्चुअल व्हिल्स का नवाचार इंदौर के स्टार्टअप वर्चुअल नेक्सस एवं इंस्टा प्रिंट्ज द्वारा तैयार किया गया है। दूसरी तरफ श्री राजन ने पहले इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक 11 से 2 बजे तक की। तत्पश्चात 3 से 5 बजे तक उज्जैन संभाग की बैठक चली। समीक्षा के दौरान श्री राजन ने कानून व्यवस्था, मतदान केन्द्रों की स्थिति, महिला तथा दिव्यांगों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्रों, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन तथा मानव संसाधन की उपलब्धता, पोस्टल बैलेट, वाहनों की उपलब्धता, नाको पर की जा रही चैकिंग आदि की विस्तार से जानकारी ली। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने कहा कि अंतर्राज्यीय व अंतर जिला नाकों पर 24 घंटे विशेष निगरानी रखें। अवैध धन, मदिरा व अन्य मादक पदार्थ व अवैध हथियारों सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त करें। साथ ही इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। श्री राजन ने कहा कि मतदान में बाधा डालने वाले तत्वों पर निगरानी रखने के लिये क्रिटिकल (संवेदनशील व अतिसंवेदनशील) मतदान केन्द्रों के भीतर व बाहर सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाएँ। साथ ही इन कैमरों से होने वाली वेब कास्टिंग की निगरानी की पुख्ता व्यवस्था करें।

Leave a Comment