एलन मस्क ने 1 दिन में गंवाए 70 हजार करोड़ रुपये, जेफ बेजॉस को और ज्यादा नुकसान

नई दिल्‍ली: अमेरिका में कल महंगाई के आंकड़े सामने आने के बाद अमेरिका का शेयर बाजार (US Stock Market) धराशाही हो गया है. महंगाई दर अगस्त में जुलाई की तुलना में 0.1 फीसदी बढ़ी है. इससे अमेरिकी शेयर बाजार के तीनों प्रमुख इंडेक्‍सेज में भारी गिरावट आई.

बाजार में आए इस भूचाल का असर अमेरिकी अमीरों की पूंजी पर भी पड़ा है. अमेजन (Amazon) के संस्‍थापक जेफ बेजॉस (Jeff Bezos) को एक ही दिन में लगभग 80 हजार करोड़ रुपये (980 करोड़ डॉलर) का घाटा झेलना पड़ा है. इसी तरह दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) की दौलत 70 हजार करोड़ रुपये (840 करोड़ डॉलर) घट गई.

मनीकंट्रोलकी एक रिपोर्ट के अनुसार, जेफ बेजॉस दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के फाउंडर हैं. इसके अलावा स्पेस एक्स्प्लोरेशन कंपनी ब्लू ओरिजिन के भी मालिक हैं. एलन मस्‍क इलेक्ट्रिक व्हीकल और होम सोलर बैटरी बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) के सीईओ हैं. मस्‍क स्‍पेसएक्‍स के मालिक भी हैं.

ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्‍स के टॉप 25 में 17 अमेरिकी अरबपति शामिल हैं. अमेरिकी शेयर बाजारों में आई गिरावट से सभी अमेरिकी अरबपतियों को भारी नुकसान हुआ है. हजारों करोड़ का नुकसान झेलने वालों में मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग, गूगल के फाउंडर सर्गेई ब्रेन और माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ स्‍टीव बॉमर भी शामिल हैं.

इनको भी हुआ भारी नुकसान
अमेरिकी बाजार में आई गिरावट से कोई अमेरिकी अरबपति नहीं बच पाया है. मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को 32 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसी तरह इतनी ही पूंजी एक दिन में गूगल के फाउंडर सर्गेई ब्रेन की घट गई है. लैरी पेज भी मंदी की मार से अछूते नहीं रहे हैं और उनको भी 400 करोड़ डॉलर की चपत लगी है.

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के पूर्व सीईओ स्टीव बॉमर की भी स्थिति भी इनसे अलग नहीं है और उन्‍हें भी 32 हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा का नुकसान एक दिन में हुआ है. वॉरेन बफे की संपत्ति में (Warren Buffett) भी 340 करोड़ डॉलर यानी 26,996 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) की पूंजी 22,232 करोड़ रुपये घट गई है.

Leave a Comment