एलन मस्क से छिनने वाला है अरबपति नंबर वन का ताज, अडानी-अंबानी टॉप गेनर की लिस्ट में

नई दिल्‍ली (New Dehli)। दुनिया के अरबपतियों (billionaires of the world)की लिस्ट में भारी उथल-पुथल मचने वाली है। एलन मस्क (elon musk)का अरबपति नंबर वन का ताज छिन (snatch the crown)सकता है। उनके ही हमवतन जेफ बेजोस एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बनने के 5 अरब डॉलर दूर हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में एलन मस्क इस समय 200 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर हैं तो इनके ठीक पीछे दूसरे नंबर पर जेफ बेजोस हैं। इनकी कुल संपत्ति 195 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।

दौलत गंवाने वाले अरबपतियों में मस्क नंबर वन

एलन मस्क की संपत्ति में इस साल 29.9 अरब डॉलर की कमी हुई है। साल 2024 में दौलत गंवाने वाले अरबपतियों में मस्क नंबर वन हैं। दरअसल अरबपतियों की दौलत का काफी हिस्सा उनकी कंपनियों के शेयर का होता है। शेयर गिरता है तो उनकी दौलत कम हो जाती है और चढ़ता है तो बढ़ जाती है। मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर इस साल अबतक 27 फीसद से अधिक गिर चुके हैं। इसका असर मस्क की दौलत पर इस तरह हुआ कि पिछले साल मस्क दौलत कमाने में टॉपर थे और आज टॉप लूजर।

पिछले साल का टॉप लूजर, इस बार गेनर की लिस्ट में

मेटा प्लेटफार्मस के शेयर इस साल अबतक 32 फीसद से अधिक उछल चुके हैं और यही वजह है कि इस बार फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग कमाई में नंबर वन हैं। जुकरबर्ग इस साल अबतक 36.9 अरब डॉलर कमा कर टॉप गेनर हैं। जेफ बेजोस इनसे करीब आधे 18.4 अरब डॉलर कमाया है।

अंबानी-अडानी की कमाई

साल 2023 के टॉप लूजर रहे अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भी इस साल टॉप गेनर की लिस्ट में हैं। अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों के कमबैक की वजह से अडानी इस साल अबतक 12.30 अरब डॉलर अपनी संपत्ति में जोड़ चुके हैं। इस लिस्ट में अडानी चौथे और 12.10 अरब डॉलर की कमाई के साथ मुकेश अंबानी पांचवें स्थान पर हैं।

ये हैं दुनिया के टॉप 10 अमीर

अगर टॉप-10 अमीरों की बात करें तो ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के 10वें पायदान पर सर्गी ब्रिन हैं। इनके पास 123 अरब डॉलर की संपत्ति है। निवेश गुरु वॉरेन बफेट 130 अरब डॉलर के साथ 9वें स्थान पर आ गए हैं। लैरी पेज के पास भी 130 अरब डॉलर है और ये 8वें और इतनी ही दौलत के साथ लैरी एलिसन सातवें स्थान पर हैं। स्टीव बाल्मर के 140 अरब डॉलर की संपत्ति है और वह छठे स्थान पर हैं।

145 अरब डॉलर के साथ बिलगेट्स पांचवें स्थान पर आ गए हैं। कुछ साल पहले ही टॉप-10 से भी बाहर हो चुके मार्क जुकरबर्ग ने जबरदस्त वापसी की और अब वह 165 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ चौथे स्थान पर हैं। बर्नार्ड अर्नाल्ट के पास 195 अरब डॉलर की संपत्ति है और वह तीसरे पोजीशन पर हैं।

Leave a Comment