ENG vs NZ CWC: टूर्नामेंट में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

अहमदाबाद (Ahmedabad)। भारत (India) की मेजबानी में क्रिकेट के महाकुंभ (Cricket Mahakumbh) यानी वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) का आगाज गुरुवार यानी 5 अक्टूबर से हो रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में ओपनिंग मैच (Opening match) इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England and New Zealand) के बीच खेला जाएगा। इंग्लैंड क्रिकेट विश्व कप का मौजूदा चैंपियन है।

भारतीय सरजमीं पर साल 2011 के बाद पहली बार विश्व कप खेला जा रहा है। आखिरी बार यह टूर्नामेंट साल 2019 में इंग्लैंड में खेला गया था, जिसे इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जीता था। इस बार इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (England captain Jos Buttler) हैं, जो अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए विश्व में मशहूर हैं। इस खिलाड़ी के पास भारत में खेलने का काफी अनुभव भी है।

वनडे में 5,000 रन पूरे कर सकते हैं बटलर
विश्व कप खेलने वाली 10 टीमों को कम से कम 9 मैच जरूर खेलना है। ऐसे में बटलर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। उन्हें वनडे क्रिकटे में 5,000 रन पूरे करने के लिए 177 रन की जरूरत है। इंग्लैंड के लिए वनडे में 5,000 रन पूरे करने वाले बटलर सिर्फ 5वें बल्लेबाज होंगे। इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (6,957) ने बनाए हैं। दूसरे स्थान पर जो रूट (6,246) हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे कर सकते हैं 1,000 वनडे रन
बटलर का वनडे क्रिकेट मे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। इस खिलाड़ी ने 34 मुकाबले खेले हैं और इसकी 32 पारियों में 38.72 की औसत से 968 रन बनाए हैं। कंगारू टीम के खिलाफ 32 रन बनाते ही बटलर 1,000 रन पूरे कर लेंगे। उन्होंने अब तक 2 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 रन रहा है। बटलर ने 104.42 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।

भारत के खिलाफ पूरे कर सकते हैं 500 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बटलर को 500 रन पूरा करने के लिए 75 रन की जरूरत है। उन्होंने अब तक 22 मुकाबले खेले हैं और इसकी 19 पारियों में 425 रन बनाए हैं। इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान के बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 36 चौके और 9 छक्के लगाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 87.26 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 67 रन रहा है।

विश्व कप में पूरे सकते हैं 500 रन
बटलर ने विश्व कप में अब तक 17 मुकाबले खेले हैं। इसकी 14 पारियों में उन्होंने 34.84 की औसत से 453 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 103 रन रहा है। 47 रन बनाते ही बटलर विश्व कप में 500 रन पूरे कर लेंगे। साल 2023 में बटलर ने 10 मुकाबलों में 60.88 की औसत से 548 रन बनाए हैं। उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं।

Leave a Comment