इंग्‍लैंड का अनोखा पुलिस स्‍टेशन, अंदर फ्लैट की तरह है खूबसूरत, लेकिन देखकर कांप जाएंगे लोग!

नई दिल्‍ली (New Delhi) । पुलिस स्टेशन (Police Station) में जाना किसी के लिए भी अनोखा अनुभव नहीं हो सकता, क्योंकि वहां आदमी या तो मदद मांगने के लिए जाता है, या फिर कैदी बनकर सजा काटने के लिए. हालांकि, इंग्लैंड में एक ऐसा पुलिस स्टेशन (Police station converted to Studio flat) है, जहां जाकर आप रहना चाहेंगे. वो इसलिए क्योंकि इस पुलिस स्टेशन को अब एक स्टूडियो फ्लैट का रूप दे दिया गया है. अंदर से ये बेहद खूबसूरत लग रहा है, मगर इस फ्लैट के अंदर एक ऐसी चीज है, जिसे देखकर आप कांप जाएंगे, क्योंकि आपको तुरंत लगेगा, जैसे आप जेल में बंद हो गए हैं.

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड में डडली पुलिस स्टेशन (Dudley police station) को पूरी तरह से रेनोवेट कर दिया गया है और अब ये एक स्टूडियो अपार्टमेंट (Jail in flat England) बन गया है. इसका किराया है 77 हजार रुपये. बाहर से ये जितना आलीशान लगता है, अंदर से भी उतना ही खूबसूरत है. पर इसमें एक अजीबोगरीब बात है. वो है अंदर बना जेल!

फ्लैट के अंदर जेल
जी हां, इस स्टूडियो फ्लैट के अंदर एक जेल मौजूद है. टेलर्स नाम के एस्टेट एजेंट, जो इस फ्लैट को किराये पर दे रहे हैं, उनका कहना है कि ये लोगों को यहां रहकर जेल का भी अनुभव मिल सकता है. घर में तीन पीस का व्हाइट शावर रूम है, लिविंग एरिया है, बेडरूम स्पेस और इंटरकॉम सिस्टम है. किचन को भी काफी मॉडर्न तौर-तरीकों से बनाया गया है. ग्रे वुडेन स्टाइल की फ्लोरिंग है और सफेद दीवारें भी हैं. पर सबसे अजीब बात ये है कि पुराने जेल को बरकरार रखा गया है, जो एजेंट्स के हिसाब से ये इसकी खास बात है, हालांकि, लोगों को ये डिजाइन बहुत पसंद नहीं आ रहा है.

लोगों ने उड़ाया इस डिजाइन का मजाक
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि जेल वाले एरिया को लिविंग रूम, डाइनिंग रूम या बेडरूम भी बनाया जा सकता है. ये प्रॉपर्टी अनफर्निश्ड है, यानी लोगों को अपना सामान खुद ही लाना पड़ेगा. रियल स्टेट एजेंट्स के इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी और मजेदार तरीकों से बताया कि इसका प्रयोग कैसे किया जा सकता है. एक ने कहा कि वो इसमें अपना ऑफिस स्पेस बना सकता है. एक ने मजाक में कहा कि अगर कोई घर में चोरी के उद्देश्य से आता है, तो उसे तुरंत ही जेल में डाला जा सकता है.

Leave a Comment