यूरोपीय संघ ने अपनी सुरक्षित यात्रा ठिकानों की सूची से जापान समेत 5 देशों को हटाया

ब्रूसेल्स। यूरोपीय संघ European Union (EU) ने अपनी सुरक्षित यात्रा ठिकानों (safe travel destinations List) की सूची से जापान और पांच अन्य देशों को हटा(Japan and five other countries removed) दिया है। इसका मतलब यह होगा कि इन देशों से ईयू (EU) आने वाले लोगों को कोविड-19 जांच (Covid-19 Test) और क्वारंटीन (quarantine) जैसे सख्त मानकों का पालन करना होगा।


यूरोपीय परिषद (european council) ने बताया, ईयू के 27 सदस्य देशों की सरकारों ने समीक्षा के बाद जापान के अलावा अल्बानिया, आर्मेनिया, अजरबेजान, ब्रूनेई और सर्बिया को सुरक्षित यात्रा सूची से निकालने को लेकर सहमति जताई। वहीं उरुग्वे को इस सूची में शामिल किया गया है।
परिवर्तित सूची में अब इस सुरक्षित सूची में 12 देश रह गए हैं। इनमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और सऊदी अरब, हांगकांग तथा मकाउ भी हैं। इन गैर-ईयू देशों के पर्यटकों के लिए पूर्ण टीकाकरण, जांच और क्वारंटीन अवधि जैस सभी नियम लागू रहेंगे।

Leave a Comment