जल संरक्षण के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा

  • राजधानी में हो रहे देश के जल मंत्रियों के पहले सम्मेलन में बोले पीएम मोदी

भोपाल। राजधानी भोपाल में आज कुभाभाऊ ठाकरे भवन में विजन 2047 कांफ्रेंस चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली से इसका शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने कहा है कि देश के जल मंत्रियों का पहला अखिल भारतीय सम्मेलन अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है। आज भारत वाटर सिक्योरिटी पर अभूतपूर्व काम कर रहा है। हम जल जागरूकता के लिए आयोजन कर सकते हैं। हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन आपके राज्य का बड़ा डवलपमेंट पैरामीटर हो सकता है। मोदी ने कहा कि इडस्ट्रीज और खेती ऐसे सेक्टर हैं जिसमें स्वाभाविक रूप से पानी की आवश्यकता रहती है। हमें दोनों ही सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए विशेष अभियान चलाकर उन्हें वाटर सिक्योरिटी के प्रति जागरूक करना होगा। जल संरक्षण के लिए केंद्र सरकार ने अटल भू संरक्षण योजना शुरू की है। यह एक संवेदनशील अभियान है। इसे और आगे बढ़ाने की जरूरत है। ग्राम पंचायतें अगले 5 वर्षों का प्लान तैयार कर केंद्र के समक्ष रखें। कुछ राज्यों में पंचायत स्तर पर वाटर बजट तैयार किया गया है। इसे दूसरे राज्य भी अपना सकते हैं। कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संबोधित किया।


चौहान ने कहा कि पहले इन मुद्दों पर विचार ही नहीं होता था। पता ही नहीं था कि कितनी वाटर बॉडी है। पीएम मोदी के विजन के कारण हम आगे बढ़ रहे हैं। चौहान ने कहा कि यह सम्मेलन में भोपाल हो रहा है और यह शहर जल संरक्षण का उत्तम उदाहरण है। भोपाल के बारे में कहा जाता है तालों में ताल भोपाल ताल। चौहान ने कहा कि राजाभोज ने एक हजार साल पहले यह तालाब बनवाया था। उनकी प्रतिमा भी हमने भोपाल ताल में ही बनवाई थी। यदि यह तालाब नहीं है तो भोपाल की पहचान ही खत्म हो जाएगी।ड्ड

Leave a Comment