कबाड़ से बनाई बहुउपयोगी वस्तुओं की प्रदर्शनी गांधी हॉल में लगी

स्वच्छता में चार बार अव्वल इन्दौर में थ्रीआर पर भी बेहतर कार्य किया
इन्दौर।  स्वच्छता (Sanitation) में लगातार नंबर वन ( No. One) आने वाले शहर ने कबाड़ (Junk) से भी बहुउपयोगी वस्तुएं (Multiuse) बनाई जा रही है और पिछले दिनों शहर के कई उद्यानों (Gardens) से लेकर विभिन्न स्थानों पर इसका प्रयोग हुआ है। अब आज से गांधी हाल (Gandhi Hall) में कबाड़ से बनाई गई वस्तुओं की प्रदर्शनी (Exhibition) लगाई गई है।

नगर निगम अधिकारियों (Municipal Officers) के मुताबिक इन्दौर न केवल स्वच्छता में नंबर वन बल्कि अब थ्री आर (3R) (रियूज, रिसाइकिलिंग, रिड्यूज) पर भी तेजी से काम कर रहा है और इसके लिए अलग-अलग प्रयोग लगातार किए जा रहे हैं। शहर के कान्ह किनारे (Kanh Shore) ऐसी ही कई सामग्रियां लगाकर उन्हें संवारा गया है और कहीं बर्तनों से सेल्फी पाइंट (Selfie Point) बनाया गया था, जिसका लोगों के बीच काफी क्रैज है। अब कई उद्यानों में पुराने टायर ट्यूब (Old Tire Tube)  से लेकर झाडू तक से उद्यानोंं को संवारने का काम किया जा चुका है। निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक अब कबाड़ से बनाई गई विभिन्न सामग्रियों की आज से गांधी हाल में प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें विभिन्न एनजीओ (NGO ) की टीमों द्वारा किए गए नए प्रयोग के साथ-साथ लोगों द्वारा कबाड़ से बनाई गई सामग्रियों को प्रदर्शित कर लोगों को इसके लिए प्रेरित किया जाएगा।

Leave a Comment