उपनगर में बच्चों को बेची जा रही है एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री

संत नगर।उपनगर में इन दिनों कुछ गली-मोहल्ले की दुकानों में बच्चों को एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री बेची जा रही है। जिनमें पांच-दस रुपए वाले नमकीन के पैकेट पापड़ी, चिप्स, मिक्सर, कुरकुरे आदि भी शामिल है। लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री के डीलरों का सामान बिक नहीं पाया था जिस कारण वह अब एक्सपायरी डेट का सामान गली मोहल्ले की दुकानों को सस्ते में बैच रहे हैं। और दुकानदार भी कमाई के लालच में एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री बच्चों तथा उन अनजान लोगों को थमा रहे जो खाद्य सामग्री खरीदने के बाद उसमें लगी एक्सपायरी डेट नहीं देखते हैं। कांग्रेस नेताओं आत्माराम सूर्यवंशी, जगदीश सावले ने फूड कंट्रोलर से मांग की है कि वह गली मोहल्लों की दुकानों पर आकस्मिक रूप से जांच कर वहां बेची जा रही एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री को नष्ट करवाए।

Leave a Comment