नकली पुलिस ने की पेंटर से ठगी थाने के सामने छीन लिए पैसे

इंदौर। नकली पुलिस (fake police) बनकर दो ठगों ने पेंटर (painter) से रुपए छीन लिए। दोनों ही ठग पेंटर के घर पहुंचे और पेंटर और उसकी पत्नी को पहले थाने लाए, इसके बाद पेटर की पत्नी को तो घर रवाना कर दिया, लेकिन पेंटर को डरा धमकाकर उससे रुपए खाते में डलवा लिए। दूसरे दिन बचे पैसे लेने के चक्कर में एक नकली पुलिसवाला पकड़ा गया।

तुकोगंज पुलिस (tukoganj police) ने बताया कि संजू पानौला निवासी पंचम की फेल की शिकायत संयोग गुप्ता और मनोज निवासी देपालपुर के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल 12 तारीख को संजू के घर दो व्यक्ति आए। उनके पास पुलिस का वाकी-टाकी और मप्र पुलिस लिखा पर्स था। दोनों कथित पुलिसवाले संजू को उसकी पत्नी याशिका के सामने कहने लगे कि तुम्हारी सास ने तुम्हारे खिलाफ पुलिस कम्पलेन की है। तुमने याशिका से जबरदस्ती झूठी शादी की है। तुम्हें थाने चलना पड़ेगा। दोनों ही पुलिस वाले संजू और याशिका को पलासिया स्थित महिला थाने लेकर गए और थाने के बाहर खड़ा कर दिया। दोनों कथित पुलिसवालों ने याशिका को वहां से घर रवाना कर दिया और संजू को धमकाकर उससे 40 हजार रुपयों की मांग करने लगे। संजू ने 3 हजार तो वहीं से उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए, बाकी के पैसों के लिए वह दोनों कथित पुलिसवालों को बड़ी बहन सोनिया राठौर के घर देवास नाका लेकर गया। सोनिया ने दोनों पुलिसवालों को 5 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद पंचम की फेल में रहने वाली छोटी बहन रीना के पास दोनों को लेकर गया और रीना ने भी दोनों को 2 हजार रुपए दे दिए। दोनों कथित पुलिसवालों ने बचे रुपए दूसरे दिन देने की मोहलत दी और चले गए। दूसरे दिन दोबारा संजू को कथित पुलिसवालों ने फोन लगाया और बचे रुपए मांगे तो संजू ने महिला थाने के सामने उन्हें आने को कहा। संजू दोनों बहनों के साथ वहां पहुंचा और शक होने पर उसने एक पुलिसवालों को लोगों की मदद से पकडक़र तुकोगंज पुलिस को सौंपा। पकड़ाए शख्स ने खुद का नाम संयोग गुप्ता बताया, वही दूसरे साथी का नाम मनोज बताया। दूसरे साथी की तलाश की जा रही है।

Leave a Comment