हाइवे से मकला तक खेत की सड़क बनवा रहे, ग्रामीणों को 4 किमी का फेरा नहीं लगाना पड़ेगा

नागदा। किसानों को अपने खेत पर जाने के लिए सुलभ रास्ता प्रदान करने हेतु युवा उद्यमी मोतीसिंह शेखावत खेत सड़क बनवा रहे हैं। शेखावत के प्रयासों से अब तक 70 किमी की सड़क बनवाई जा चुकी है। इसी कड़ी में ग्राम मकला में हाइवे से गांव तक खेत सड़क का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शेखावत का स्वागत किया गया। शेखावत ने बताया कि सड़क बनने से ग्रामीणों को 4 किमी का लंबा फेरा नहीं लगाना पड़ेगा। इस अवसर पर गंगाराम गुर्जर, बापूसिंह, रामेश्वर गुर्जर, मनोहर, मुकेश, दरबारसिंह, गुलाबसिंह, करणसिंह, कुशालसिंह, लालसिंह, गुलाबसिंह, दातारसिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Comment