फर्राटा धाविका हिमा दास कोरोना संक्रमित, तीन दिन पहले ट्रेनिंग के लिए पहुंचीं थीं पटियाला

नई दिल्ली। देश की जानी-मानी फर्राटा धाविका हिमा दास कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। वह तीन दिन पहले पटियाला ट्रेनिंग करने के लिए पहुंची थीं। लेकिन इस दौरान उनका जब कोरोना टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जुलाई-अगस्त में हुए टोक्यो ओलंपिक के लिए वह क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं। मांसपेशियों में खिंचाव के चलते बीते कुछ समय से वह ब्रेक पर थीं।

10 अक्टूबर को पहुंचीं थीं पटियाला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय कोच का कहना है कि  हिमा दास 10 अक्तूबर को पटियाला पहुंची थीं, इससे पहले वह आठ और नौ अक्तूबर को गुवाहाटी में थीं, इस दौरान उन्हें थोड़ी थकान महसूस हुई थी, हमने सोचा कि परेशान होने वाली कोई बात नहीं हैं लेकिन पटियाला में जब उनका कोरोना टेस्ट हुआ तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

टोक्यो ओलंपिक में नहीं कर पाई थीं क्वालीफाई
हिमा दास टोक्यो ओलंपिक से पहले बेहतरीन फॉर्म में थीं। उन्होंने मार्च में हुए फेडरेशन कप के दौरान 23.21 सेकेंड का समय निकाला था लेकिन टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने मार्क 22.80 सेकेंड था जिसे वह पार नहीं कर पाईं। इसके बाद फिर उनकी मांसपेशियों मं खिंचाव आ गया, जिसके चलते उनके अभियान को झटका लगा था।

Leave a Comment