FDI : सरकार को उम्‍मीद, चालू वित्त वर्ष में 100 अरब डॉलर के पार जा सकता है विदेशी निवेश

नई दिल्ली। भारत चालू वित्त वर्ष में 100 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित करने की दिशा में अग्रसर है। सरकार ने यह अनुमान जताया है। आपको बता दें कि देश को 2021-22 में अब तक का सर्वाधिक 83.6 अरब डॉलर का विदेशी निवेश (foreign investment) प्राप्त हुआ था। इस लिहाज से चालू वित्त वर्ष में नया कीर्तिमान बन सकता है।


क्या कहा गया है बयान में:
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce and Industry) ने कहा, ”देश में एफडीआई 101 देशों से आया जिसे 31 केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों में तथा 51 क्षेत्रों में निवेश किया गया। अपने आर्थिक सुधारों और कारोबार(economic reforms and business) करने में सुगमता बढ़ाने के प्रयासों के बूते भारत चालू वित्त वर्ष में 100 अरब डॉलर का एफडीआई (FDI) पाने की दिशा में बढ़ रहा है।”

क्या है वजह:
मंत्रालय ने कहा कि विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए सरकार ने उदार तथा पारदर्शी नीति अपनाई है जिसमें ज्यादातर क्षेत्र स्वचालित मार्ग के जरिए एफडीआई के लिए खुले हैं।

सुधार के कदम अनावश्यक अनुपालन बोझ को कम करने, लागत घटाने और कारोबारी सुगमता को बढ़ाने के लिए उठाए गए हैं। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में भारत में एफडीआई इक्विटी प्रवाह छह फीसदी गिरकर 16.6 अरब डॉलर हो गया।

Leave a Comment