बेखौफ बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर को चाकू मारे, 2.70 लाख रुपए लूटे

  • हाथ और कमर में किए वार, नकदी लेकर लुटेरे हो गए फरार

भोपाल। टीटी नगर थाना स्थित यूनिक कॉलेज के पास सोमवार रात करीब सवा 8 बजे के आसपास बाइक सवार लुटेरों ने पेट्रोल पंप मैनेजर पर बड़ी छुरी और चाकू से हमला कर नोटों से भरा बैग छीन लिया। वारदात के समय मैनेजर रातीबढ़ स्थित नायरा पेट्रोल पंप से कलेक्शन के रुपए लेकर टीटी नगर स्थित ऑफि स में जमा करने जा रहा था। पुलिस ने मैनेजर की शिकायत पर तीन बाइकों पर सवार 6 लोगों पर चाकूबाजी कर लूट का मामला दर्ज कर लिया है। पांच लुटेरों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है। मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है। लुटेरे पूर्व में फरियादी के ही पेट्रोल टैंक में काम किया करते थे।


पुलिस के अनुसार पंकज मीणा पिता शिवचरण मीणा (22) गांव निपानिया चेतन, कुरावर, जिला राजगढ़ का रहने वाला है। वह बाणगंगा टीटी नगर में रहता है और नायरा कंपनी के रातीबढ़ स्थित पेट्रोल पंप पर मैनेजर है। पंकज मीणा ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात करीब सवा 8 बजे के आसपास वह पेट्रोल पंप से दिन भर की सेल का कैश लेकर मिडटाउन सिटी स्थित अपने दफ्तर जाने के लिए निकला था। इस दौरान उसके कंधे पर कैश से भरा बैग लटका हुआ था। बैग में दो लाख सत्तर हजार रुपए की नगदी थी। पंकज मीणा यूनिक कॉलेज के पास पहुंचा ही था कि अलग-अलग तीन बाइक से आए 6 लुटेरों ने पंकज बाइक को रोक लिया और पहले उसके हाथ पर छुरी से हमला किया। इसके बाद में आरोपियों ने बैग छीनने का प्रयास और फरियादी ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी कमर में भी चाकू से एक वार किया। इसके बाद में आरोपी बैग छीनकर फरार हो गए।

पूछताछ में पता लगा पुराने कर्मचारी रहे हैं आरोपी
घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी उमेश तिवारी मौके पर पहुंचे थे। घटनास्थल का निरीक्षण और फरियादी से पूछताछ करने पर पता चला कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे पूर्व में पेट्रोल पंप पर काम कर चुके हैं और उन्हें पता था कि प्रतिदिन कैश इसी रास्ते से आफि स जाता है। पुलिस का कहना है कि पांच आरोपी फि लहाल हिरासत में लिए जा चुके हैं। मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है। मुख्य आरोपी से लूट का पैसा भी बरामद करना है। उसकी तलाश की जा रही है।

 

Leave a Comment