वीडियो देखें: दिल्ली विधानसभा में जमकर हंगामा, बीजेपी विधायकों को किया सस्पेंड

दिल्ली। विधानसभा (Assembly) में आज की दिन काफी हंगामेदार रहा। सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर हुए हंगामे और नारेबाजी के बीच बीजेपी के तीन विधायकों को सदन से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही भी 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की गई कथित अपमान जनक टिप्पणी को लेकर ‘आप’ के तीखे विरोध के बीच दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने सोमवार को भाजपा के तीन विधायकों अनिल बाजपेयी, जितेंद्र महाजन और अजय महावर को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया।

इससे पहले सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही ‘आप’ विधायक केजरीवाल के खिलाफ भाजपा नेता की टिप्पणी पर नारेबाजी करते हुए सदन के वेल में घुस गए। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मोहिंदर गोयल ने गुप्ता के माफी मांगने और उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव की मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के खिलाफ सदन में निंदा प्रस्ताव लाया जाना चाहिए।

वीडियो देखें…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

Leave a Comment