लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट

  • कोतवाली क्षेत्र में वारदात, प्रकरण दर्ज

जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्रातंर्गत सराफा में जेवरों के लेनदेन को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करते हुए प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि भर्ती पुर निवासी 30 वर्षीय नितिन सोनकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वर्ष 2016 से अब तक उसने एवं उसके परिवार के लोगों ने सराफा बाजार निवासी उमा शराफ को करीब 3 लाख 50 हजार रुपए एवं कुछ पुराने जेवर शादी के समय नए जेवर बनाने के लिए जमा किए थे। अब परिवार में शादी का समय पास आने पर वह ममता सोनकर और अंकुश सोनकर के साथ दोपहर स्रद्मह्य उमा सराफ के घर गया था जहां उमा एवं सेलू सोनी ने बंधक बनाकर उन लोगों के साथ मारपीट की है एवं जातिगत रूप से अपमानित करते हुए धमकी दी है।


इसके साथ ही अमानत में खयानत करते हुए उसके द्वारा जमा किए गए 3 लाख, 50 हजार रुपए एवं जेवर भी हड़प लिए हैं। पुलिस ने नितिन सोनकर की रिपोर्ट पर आरोपी उमा एवं शैलू के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से सराफा निवासी उमा सराफ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके घर में घुसकर नितिन सोनकर, ममता सोनकर एवं अंकुश सोनकर ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की है एवं जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने उमा की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

Leave a Comment