• img-fluid

    JNU में फिर मारपीट, ABVP और वामपंथी छात्र संगठनों ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप

  • November 15, 2021

    नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी Jawaharlal Nehru University (JNU) में वामपंथी छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों के साथ मारपीट की है. एबीवीपी (ABVP) की जेएनयू यूनिट (JNU Unit) ने दावा किया है कि रविवार देर रात हुई इस मारपीट में उनके कई कार्यकर्ता बुरी तरह से घायल हुए हैं. वहीं जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष (President of JNU Students Union) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की नेता आइशी घोष (Aishe Ghosh) ने हमले के लिए एबीवीपी पर आरोप लगाया है.
    एबीवीपी (ABVP) के मुताबिक जेएनयू के स्टूडेंट एक्टिविटी रूम (JNU Student Activity Room) में उनकी बैठक हो रही थी, जिसके विरोध में रविवार रात 9 बज कर 45 मिनट पर लेफ्ट के छात्र वहां पहुंच गए और एबीवीपी की मीटिंग का विरोध करने के बाद लेफ्ट के छात्रों ने मारपीट की.



    घायल छात्रों को एम्स में कराया गया भर्ती
    एबीवीपी (ABVP) द्वारा जारी बयान के मुताबिक लेफ्ट छात्रों द्वारा किए गए हमले में एबीवीपी के कई छात्र बुरी घायल हुए हैं, जिसमें महिला छात्र भी शामिल हैं और गंभीर रूप से घायल छात्रों का एम्स (AIIMS) में इलाज करवाया जा रहा है.

    महिलाओं और दिव्यांगों पर भी किया हमला
    एबीवीपी के मुताबिक वामपंथी छात्रों ने महिलाओं और दिव्यांगों पर भी हमला किया. जेएनयू में पढ़ने वाली एबीवीपी से जुड़ी श्रीदेवी की गर्दन पर वामपंथी छात्रों ने मारा, तो दिव्यांग छात्र अंकित की भी पिटाई की. वामपंथी छात्रों के हमले में कन्हैया और अभिषेक नाम के छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं और दोनों को फ्रैक्चर हुआ है.

    आइशी घोष ने एबीवीपी पर लगाया हमले का आरोप
    हादसे के बाद स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) की नेता और जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष (Aishe Ghosh) ने बयान जारी कर कहा, ‘एबीवीपी के गुंडों ने जेएनयू में आज हिंसा फैलाई. बार-बार इन अपराधियों ने छात्रों पर हिंसा की है और कैंपस लोकतंत्र को बाधित किया है. क्या जेएनयू प्रशासन अब भी चुप रहेगा? क्या गुंडों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी?’ इसके साथ ही उन्होंने हमले में घायल छात्रों की तस्वीरें भी शेयर की.

    Share:

    पद्म विभूषण से सम्मानित इतिहासकार-लेखक बाबासाहेब पुरंदरे का निधन

    Mon Nov 15 , 2021
    पुणे। भारत के जाने-माने इतिहासकार और लेखक(Eminent historian and writer of India) बाबासाहेब पुरंदरे (Babasaheb Purandare) का सोमवार सुबह पुणे के दीनानाथ मंगेशकर मेमोरियल अस्पताल(Dinanath Mangeshkar Memorial Hospital, Pune) में निधन(death) हो गया। वे 99 वर्ष के थे। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, बाबासाहेब पुरंदरे (Babasaheb Purandare) को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved